img-fluid

MP में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की एंट्री से पहले कांग्रेस ने बनाई प्लानिंग कमेटी, इन दिग्गज नेताओं को मिली जगह

February 02, 2024

भोपाल: मध्य प्रदेश में जल्द ही एंट्री करने वाली राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ (Bharat Jodo Nyay Yatra) कांग्रेस के लिए अहम साबित हो सकती है. कांग्रेस के नए नवेले प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (jeetu patwari) और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Leader of Opposition Umang Singhar) राहुल की यात्रा की तैयारियों में जुटे हैं. इस बीच कांग्रेस ने एक प्लानिंग कमेटी का गठन (Formation of planning committee) भी किया है, जो बेहद अहम मानी जा रही है. इस कमेटी में मध्य प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेताओं को रखा गया है, जो राहुल की यात्रा को लेकर 7 फरवरी को एक बड़ी बैठक करने वाले हैं.

राहुल की मध्य प्रदेश में एंट्री से पहले कांग्रेस ने प्लानिंग कमेटी बनाई है, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरूण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, अजय सिंह, सांसद नकुल नाथ, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा और राजमणि पटेल को शामिल किया गया है. ये सभी नेता प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह के साथ 7 फरवरी को बैठक करेंगे, जिसमें राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर रुपरेखा तैयार की जाएगी.

कांग्रेस ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के लिए मध्य प्रदेश में संचालन समिति का गठन भी किया है. जिसमें विधायकों और पूर्व विधायकों को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों के अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी हैं. इस समिति के सदस्य ही तैयारियों और व्यवस्थाओं के संचालन के लिए काम करेंगे.


इन नेताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी
परमिशन कमेटी उमंग सिंघार और हेमंत कटारे.
फूड कमेटी संजय शुक्ला, संजय शर्मा और जगत बहादुर सिंह.
पब्लिसिटी कमेटी में विधायक सचिन यादव और भूपेन्द्र गुप्ता.
कम्युनिकेशन कमेटी में रवि जोशी, अशोक सिंह और विशाल पटेल.
रूट कमेटी में प्रियव्रत सिंह और विपिन वानखेड़े.
रोड-शो कमेटी में जयवर्धन सिंह, आरिफ मसूद, महेश परमार और पंकज उपाध्याय.
सिविल सोसायटी कॉर्डिनेशन कमेटी में मीनाक्षी नटराजन, प्रोग्राम, इंटरेक्शन कमेटी में सुखदेव पांसे.
डिसीप्लेन कमेटी राजेन्द्र कुमार सिंह और सुखदेव पांसे.
मीडिया कमेटी केके. मिश्रा और अभय दुबे.
इंफ्रास्टेक्चर और केंपिंग कमेटी लखन सिंह यादव और साहब सिंह गुर्जर.
ट्रांसर्पोटेशन कमेटी सतीश सिकरवार और अक्षम बंब.

मोबलाईजेशन कमेटी रामनिवास रावत, कुणाल चौधरी, विक्रांत भूरिया, विभा पटेल, योगेश यादव, आशुतोष चौकसे को रखा गया है. इन नेताओं के पास भी बड़ी जिम्मेदारी होगी, जो पूरे यात्रा के दौरान सक्रिए रहेंगे. इसके अलावा पब्लिक मीटिंग कमेटी सज्जन सिंह वर्मा और दिनेश गुर्जर को शामिल किया गया है, जबकि ट्राफिक मेनेजमेंट कमेटी में रजनीश सिंह और योगेश यादव को रखा है, क्योंकि यह जिम्मेदारी भी अहम मानी जा रही है.

इन नेताओं को भी मिली जिम्मेदारी
न्याय यात्री कार्डिनेशन कमेटी, शोभा ओझा और मृणाल पंत.
प्रवेश पास कमेटी प्रकाश जैन और गौरव रघुवंशी.
पार्टिसिपेट कमेटी सैयद जफर, स्वपनिल कोठारी.
सिक्युरिटी कमेटी हेमंत कटारे और श्याम श्रीवास्तव और व्हीके. बाथम.
सोशल मीडिया कमेटी अभय तिवारी और अभिनव बारोलिया.
कंट्रोल रूम कमेटी चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी और यासिर हसनात सिद्धकी.
हेल्थ कमेटी डॉ. जी.सी. गौतम और डॉ. सुदीप पाठक.
लीगल कमेटी में शशांक शेखर और जय हर्डिया को शामिल किया गया.

बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों को कवर करेगी. एमपी में भारत जोड़ो-न्याय यात्रा में ग्वालियर-चंबल और मालवा सहित प्रदेश के कुल 9 जिलों से होकर गुजरेगी. इस दौरान राहुल गांधी स्थानीय लोगों के साथ संवाद भी करेंगे. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने पहले से ही सभी तैयारियां कर ली हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव के नजरिए कांग्रेस को राहुल की यात्रा से बड़ी आस मानी जा रही है.

Share:

इंदौर जिले में दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए समाप्त किए जाएंगे ब्लैक स्पॉट

Fri Feb 2 , 2024
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न इंदौर। इंदौर जिले (Indore district) में यातायात सुधार को देखते हुए सभी ब्लैक स्पॉट को आवश्यक सुधार कर ब्लैक स्पॉट समाप्त किया जाएगा। चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर आवश्यक सुधार का कार्य चल रहा है। साथ ही इंदौर शहर के चिन्हित चौराहों पर सिग्नल भी लगाए जाएंगे। शहर के एमजी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved