मुंबई। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म इमरजेंसी (film emergency) रिलीज होने वाली है। कंगना इस फिल्म में इंदिरा गांधी का रोल निभाएंगी। फिल्म को लेकर फैंस में बेहद उत्साह है। इस बीच कंगना रनौत फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उन्होंने फिल्म प्रमोशन के लिए दिए एक इंटरव्यू में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Former Prime Minister Indira Gandhi) के बारे में बात की। कंगना रनौत से पूछा गया कि इंदिरा गांधी की कौन सी वो क्वालिटी है जो उन्हें पसंद है, और कौन सी क्वालिटी वो नापसंद करती हैं।
इंदिरा के बारे में कंगना को नहीं पसंद थी ये बात
कंगना से फिर पूछा गया कि इंदिरा गांधी की ऐसी कौन सी बात थी जो उन्हें अच्छी नहीं लगती थी? इसपर कंगना रनौत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अपना पद हैंडल करने की मैच्योरिटी नहीं थी। उन्होंने कहा, नकारात्मक चीज…किसी के बनाए हुए स्ट्रगल असल नहीं हो सकते। सच यह है कि उन्होंने अपने जीवन में किसी भी तरह के प्राकृतिक संघर्ष का सामना नहीं करा। इससे निपटने के लिए वो किसी मैच्योर इंसान की तरह नहीं सोच रही थीं, बल्कि वह उस जोन में थीं, जहां वो पीएम की बेटी के रूप में सोच रही थीं। यह अच्छी बात नहीं थी क्योंकि जब आप उस कुर्सी पर होते हैं तो आपको निस्वार्थ होने की जरूरत होती है। आप अंहकार की जगह से काम नहीं कर सकते।”
बता दें, कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में श्रेयल तलपड़े, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी, और भूमिका चावला जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म 06 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को कंगना रनौत ने ही डायरेक्ट किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved