तिरुवनंतपुरम। केरल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने बुधवार को पार्टी को करारा झटका देते हुए इस्तीफा देने की घोषणा की। कांग्रेसी नेता पीसी चाको ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेता पीसी चाको खुद इस्तीफा देने का एलान किया। उन्होंने कहा, ”मैंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है और अपना इस्तीफा पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है।”
चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस को राज्य में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। चार बार के लोकसभा सांसद पीसी चाको ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी की गतिविधियों और कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने हम फैसले की घोषणा के लिए दोपहर 2 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई थी। उन्होंने शिकायत की थी कि उम्मीदवारों के चयन में लापरवाही हुई थी और यह आवंटन समूह के आधार पर किया गया था।
पार्टी से नाराज चाको ने कहा ‘कांग्रेस ने लोकतंत्र नहीं बचा है। राज्य कांग्रेस कमेटी के साथ उम्मीदवारों की सूची को लेकर चर्चा नहीं की गई। मैंन सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है।’ खास बात है कि चाको ने कांग्रेस नेतृत्व पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा ‘केरल में कांग्रेसी होना बहुत मुश्किल है। अग आप कांग्रेस में किसी समूह से हैं, तो ही जी सकते हैं। कांग्रेस का नेतृत्व बहुत सक्रिय नहीं है।’
पूर्व लोकसभा सदस्य ने उम्मीद जताई है कि उनका इस्तीफा पार्टी के लिए आंख खोलने का काम करेगा। उन्होंने कहा ‘मैं केरल कांग्रेस के काम से नाखुश हूं। कांग्रेस दिन-ब-दिन कमजोर होती जा रही है। अगर मेरे इस्तीफे से पार्टी की आंख खुलती है, तो मुझे लगेगा कि मेरा इस्तीफा मकसद में कामयाब रहा।’ उन्होंने कहा है कि वे लंबे समय से पार्टी छोड़ने के बारे में सोच रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved