• img-fluid

    चुनाव से पहले BJP ने गुजरात में उतारी केंद्रीय मंत्रियों की फौज, यह है शेड्यूल

  • October 06, 2022

    नई दिल्ली: गुजरात में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही आधिकारिक तौर पर मुनादी नहीं हुई है, मगर भाजपा ने अभी से ही चुनावी रणनीति को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. गुजरात चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने केंद्रीय मंत्रियों और अपने दिग्गज नेताओं का गुजरात दौरा तय कर दिया है. 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से लेकर मीनाक्षी लेखी तक, कुल दर्जनभर केंद्रीय मंत्रियों का गुजरात के अलग-अलग इलाकों में जमावड़ा होगा.

    आज यानी 6 अक्टूबर को विदेश एवं संस्कृति मंत्री मीनाक्षी लेखी और बीएल वर्मा गुजरात दौरे पर होंगे. मीनाक्षी लेखी विधानसभा की सीट व्यारा और निजार का प्रवास करेंगी, जबकि बीएल वर्मा महमदाबाद और महुधा का दौरा करेंगे. वहीं, 7 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार, स्मृति ईरानी, साध्वी निरंजन ज्योति अजय भट्ट, भूपेंद्र यादव और किरेन रिजुजू गुजरात के दौरे पर होंगे.


    वीरेंद्र कुमार जहां कालोल विधानसभा सीट पर दौरा करेंगे, वहीं स्मृति ईरनी आनंद जिले की पेटलाद और सोजित्रा सीट का दौरा करेंगी. साध्वी ज्योति अहमदाबाद जिले के विरमगाम और धोलका का दौरा करेंगी, जबकि अजय भट्ट अरवल्ली जिले के मोडासा विधानसभा सीट का दौरा करेंगी. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव अमरेली के सावरकुंडला और राजुला का दौरा करेंगे, जबकि किरेन रीजूजू भावनगर के महुआ का दौरा करेंगे.

    इसके अलावा, 8 अक्टूबर को डॉ. वीरेंद्र कुमार पंचमहाल के हालोल विधानसभा का दौरा करेंगे. केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट अरवल्ली जिले के बाढ़ विधानसभा का दौरा करेंगे और रिजिजू भावनगर के पालीताणा विधानसभा में डेरा डालेंगे. 9 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री प्रतिभा भौमिक बनासकांठा जिले के पालनपुर विधानसभा सीट का दौरा करेंगी.

    वहीं, भानु प्रताप सिंह वर्मा बोटाद जिले के गढ़डा और बोटाद का दौरा करेंगे. 10 अक्टूबर को अर्जुन मुंडा दाहोद के जालोद और दाहोद विधानसभा सीट का दौरा करेंगे और भाजपा नेताओं से मिलेंगे. इसके अलावा, प्रतिभा भौमिक पाटन जिले के शिवपुर विधानसभा का दौरा करेंगे. गिरिराज सिंह गिर सोमनाथ के ऊना और सोमनाथ विधानसभा का दौरा करेंगे और तैयारियों का जायजा लेंगे.

    Share:

    मास शूटिंग से थर्रा उठा थाईलैंड, चाइल्ड केयर सेंटर में 31 को गोलियों से भूना

    Thu Oct 6 , 2022
    नई दिल्ली: थाईलैंड में गुरुवार को उस वक्त कोहराम मच गया, जब एक चाइल्ड केयर सेंटर पर अंधाधूंध गोलीबारी होने लगी और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. थाईलैंड के पूर्वोत्तर प्रांत में मास शूटिंग में 30 से अधिक लोग मारे गए है, जिनमें ज्यादातर बच्चे हैं. इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved