- भाजपा करेगी उपचुनाव की सीटों का फिजिकल सर्वे
इंदौर। भाजपा (BJP) के चुनाव प्रभारियों (election in-charges) ने उपचुनाव वाले क्षेत्रों में बैठकें लेना शुरू कर दिया है। अभी बूथ और मंडल स्तर पर बैठकें ली जा रही हैं, जिसमें फिजिकल सर्वे किया जा रहा है। प्रदेश संगठन ने प्रभारियों से कहा है कि बूथ पर काम करने वाले पदाधिकारियों से भी स्पष्ट तरीके से पूछ लिया जाए कि वे पार्टी को समय दे सकते हैं या नहीं और अगर उनकी ना हो तो उनकी जगह नए पदाधिकारी की नियुक्ति की जाए।
इंदौर (Indore) संभाग के अंतर्गत खंडवाKhandva) लोकसभा और जोबट विधानसभा सीट (assembly seat) पर उपचुनाव होना है। भाजपा ने संगठन को मजबूत करने की तैयारियां शुरू कर दी है और इन तैयारियों में सबसे पहले प्रभारियों को बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से बात करने और संगठन की यथास्थिति जानने के लिए कहा है। इसे फिजिकल सर्वे नाम दिया गया है। सभी प्रभारी अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्र में बैठकें कर रहे हैं। भाजपा ने खंडवा लोकसभा में विधानसभा के साथ-साथ जिले की सीमा के अनुसार भी प्रभारी बनाए हैं। पोलिंग बूथों पर जिन 20 लोगों की कमेटी बनाई गई है, वे ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं, यह भी देखने के लिए प्रभारियों से कहा गया है। साथ ही अगर कोई काम नहीं कर रहा है या उसकी कोई व्यक्तिगत समस्या हैं तो उनके स्थान पर नए लोगों की नियुक्ति की अनुशंसा के अधिकार प्रभारियों को दे दिए हैं, साथ ही वार्ड और मंडल स्तर के पदाधिकारियों के कामों की भी समीक्षा की जा रही है।
संगठन के स्पष्ट निर्देश हैं कि काम में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाए। जो काम करें, उसे काम सौंपे और जो नहीं करें, उनके स्थान पर नए और ऊर्जावान कार्यकर्ता को मौका दिया जाए।
-गोपी नेमा, प्रभारी बुरहानपुर विधानसभा