इन्दौर। आज नगर निगम की टीम सडक़ में बाधक कड़ावघाट की एक इमारत के हिस्से को ढहाएगी। इसके लिए फिर से वहां निशान लगाकर एक बार फिर परिजनों को चेतावनी दे दी गई थी, जिसके चलते आज सुबह से परिवार के लोग वहां बाधक हिस्सा हटाने में जुट गए थे। इसके अलावा गोराकुंड क्षेत्र में भी आज एक धर्मस्थल के पास से दुकानें हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
सरवटे टू गंगवाल सडक़ के लिए नगर निगम ने मच्छी बाजार से लेकर $कड़ावघाट और सिलावटपुरा तक के हिस्से में कई बाधाएं हटा दी थीं और अलग-अलग क्षेत्रों में सडक़ निर्माण कार्य पूरे कर लिए गए थे, लेकिन कई हिस्सों में सडक़ का काम नहीं हो पाया था, जिसे अब पूरा किया जा रहा है।
हाल ही में निगम ने मच्छी बाजार से कड़ावघाट के बीच सडक़ के दोनों छोर बना लिए हैं। वहां आसपास के हिस्सों में लाइनें बिछाने का काम चल रहा है, जबकि अभी भी कुछ बाधाएं वहां बाकी हैं, जिन्हें हटाने का काम चल रहा है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक आज कड़ावघाट क्षेत्र में एक इमारत का आधा हिस्सा तोड़ा जाना है, जिसको लेकर पूर्व में भी संबंधितों को नोटिस दिए गए थे, कार्रवाई होना थी, लेकिन विभिन्न कारणों से मामला टल गया था। आज निगम की कार्रवाई से पहले ही परिजनों ने खुद ड्रील मशीन और अन्य संसाधनों से मकान के बाधक हिस्से तोडऩा शुरू कर दिए हैं। इसके अलावा गोराकुंड और खजूरी बाजार के हिस्से में बने एक धर्मस्थल के पास बनी चार से पांच दुकानों को हटाने के लिए निगम का अमला मौके पर पहुंच चुका है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved