नई दिल्ली। अयोध्या (Aayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) के प्राण प्रतिष्ठा के दिन उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने ट्वीट (Tweet) कर कहा है कि इस शुभ दिन पर, जब अयोध्या में राम मंदिर के मंदिर के दरवाजे खुले हैं, इसे ज्ञान और शांति का प्रवेश द्वार बनने दें, उन्होंने कहा है कि समुदायों को भारत के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक सद्भाव के धागों से बांधें।
गौतम अदाणी उन दिग्गज उद्योगपतियों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्हें प्राण प्रतिष्ठा के लिए आयोध्या आमंत्रित किया गया है। उनके अलावे उद्योगपति मुकेश अंबानी, और उनका परिवार और प्रसिद्ध उद्यमी रतन टाटा को भी, आज यानी सोमवार (22 जनवरी) को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए राजकीय अतिथियों के रूप में आमंत्रित किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 500 से अधिक अतिथियों की सूची में भारतीय उद्योगजगत के जाने-माने दिग्गजों के अलावा मनोरंजन, खेल, संगीत और अन्य क्षेत्रों हस्तियों के नाम हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved