इंदौर। पहले मुख्यमंत्री द्वारा इंदौर में आज संभागीय समीक्षा बैठक ली जाना थी, जो कि मंत्रिमंडल के गठन के चलते स्थगित की गई, लेकिन इंदौर संभाग के प्रभारी बनाए गए अपर मुख्य सचिव आज दोपहर साढ़े 3 बजे कलेक्टर कार्यालय में यह बैठक लेंगे, जिसमें मास्टर प्लान से लेकर इंदौर से जुड़ी प्रमुख विकास योजनाओं के साथ-साथ अन्य जिलों के विकास कार्यों पर भी चर्चा होगी। संभागायुक्त ने सभी जिलों के संबंधित अधिकारियों को इन कार्यों की अद्यतन जानकारी लेकर मीटिंग में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। हालांकि मुख्यमंत्री ने शनिवार को उज्जैन से इंदौर लौटते वक्त एयरपोर्ट पर अधिकारियों से संक्षिप्त चर्चा की थी और विकास कार्यों के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन जनप्रतिनिधि को साथ लेकर करने के निर्दर्ेश दिए। साथ ही निगम से स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान देने और पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था बेहतर बनाए रखने और गुंडा तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा।
हेलिकॉप्टर से उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ चर्चा की, जिसमें आज होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी लेने और अपने भव्य स्वागत-सत्कार, रोड शो को न करने की बात भी कही। वहीं मुख्यमंत्री उसके बाद दिल्ली चले गए, जहां पर वे केन्द्रीय मंत्रियों और पदाधिकारियों से मिले और फिर 28 मंत्रियों की सूची लेकर कल रात भोपाल पहुंचे और आज सुबह राज्यपाल को सूची सौंपी। दोपहर साढ़े 3 बजे वे मंत्रिमंडल गठन और शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे, जिसके चलतेे उनका आज इंदौर का दौरा कार्यक्रम भी संक्षिप्त किया गया। विकास कार्यों की सौगात देने के साथ वे हुकमचंद मिल मजदूरों को स्वीकृत की गई राशि की सौगात देंगे। इस आयोजन में प्रधानमंत्री वर्चुअली जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे जल्द ही संभाग स्तर पर बैठक लेंगे। उन्होंने निगमायुक्त से स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान देने को कहा, ताकि इंदौर का गौरव स्वच्छता के क्षेत्र में जो है वह कायम रहे। साथ ही कानून व्यवस्था के संबंध में पुलिस प्रशासन से जानकारी ली।
मुख्यमंत्री के साथ चर्चा में महापौर, विधायकगण के अलावा संभागायुक्त, मालसिंह, आईजी राकेश गुप्ता, पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर, कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी, निगमायुक्त हर्षिका सिंह, प्राधिकरण सीईओ आरपी अहिरवार सहित अन्य मौजूद रहे। वहीं आज अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव द्वारा साढ़े 3 बजे कलेक्टर कार्यालय में बैठक ली जा रही है। अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं प्रभारी अधिकारी इंदौर संभाग मलय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन आज देपहर 3.30 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किया जाएगा। संभागायुक्त मालसिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को उक्त बैठक में निर्धारित एजेंडे अनुसार अपने जिले के विकास कार्यों की अद्यतन जानकारी लेकर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। उक्त बैठक हेतु डिप्टी कलेक्टर प्रिया पटेल को नोडल अधिकारी तथा नायब तहसीलदार कमलेश कुशवाह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस बैठक में इंदौर संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर-एसपी से लेकर अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। इंदौर के मास्टर प्लान से लेकर अन्य प्रमुख विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी। जो निर्माणाधीन फ्लायओवर हैं वह प्रमुख सड़कों के साथ-साथ प्राधिकरण, निगम, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य के प्रस्तावित विकास कार्यों की जानकारी लेंगे। इस बैठक के लिए इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने भी संबंधित विभागों के प्रोजेक्टो ंकी जानकारी एकत्रित करवाई है। साथ ही संभागायुक्त ने अन्य जिलों के अधिकारियों से भी जानकारी मांगी है। यह भी उल्लेखनीय है कि इंदौर को मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी सिटी घोषित करने की भी कवायद चल रही है, जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री से आज करवाई जाना थी। मगर मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में संशोधन हुआ और सिर्फ हुकमचंद मिल और विकास कार्यों के लोकार्पण के पश्चात वे भोपाल रवाना हो जाएंगे, क्योंकि दोपहर साढ़े 3 बजे से नवनियुक्त मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होना है। इंदौर विकास प्राधिकरण ने भी अपनी टीपीएस योजनाओं के अलावा आईएसबीटी, फ्लायओवरों के साथ ही अन्य चल रहे विकास कार्यों की जानकारी आज दोपहर होने वाली बैठक के लिए तैयार की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved