विजयपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट (Vijaypur and Budhni assembly seats) पर 13 नवंबर यानि कल वोटिंग होनी है. लेकिन वोटिंग से पहले दोनों सीटों पर सियासी पारा गर्मा गया है. खास तौर पर विजयपुर के एक गांव में वोटिंग से पहले फायरिंग होने के बाद बीजेपी और कांग्रेस (BJP and Congress) आमने-सामने आ गई है. रतलाम पहुंचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (PCC Chief Jitu Patwari) ने बीजेपी पर प्रशासन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए बड़ा बयान दिया है. जीतू पटवारी ने कहा बीजेपी किसी भी कीमत पर चुनाव जीतना चाहती है, इसलिए प्रशासन का सहारा लिया जा रहा है. वहीं विजयपुर में हुई फायरिंग को लेकर कांग्रेस की तरफ से लगाए गए आरोपों पर अब बीजेपी ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया है.
जीतू पटवारी ने कहा ‘विजयपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रशासन का सहारा लेना चाहती है, इसलिए कांग्रेस भी तैयार है. वोटिंग वाले दिन श्योपुर में 5000 कांग्रेसी कार्यकर्ता तैनात रहेंगे. यदि प्रशासन ने अपना काम नहीं किया तो लोकतंत्र को बचाने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी. उन्होंने कहा कि सीएम मोहन यादव पर भी बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कुछ भी हो मुझे चुनाव जीता हुआ चाहिए, इसका मतलब, डाकू भी भेजूंगा तो ओर प्रशासन नजर अंदाज करें.’ इससे पहले जीतू पटवारी ने श्योपुर जिले के कलेक्टर पर भी निशाना साधा था. बता दें कि इससे पहले भी जीतू पटवारी ने कल कहा था कि अगर विजयपुर और बुधनी में प्रशासन ने अपना काम नहीं किया तो हम कानून को अपने हाथ में लेंगे.
वहीं विजयपुर विधानसभा सीट में आने वाले गांव में हुई फायरिंग की घटना के बाद बीजेपी और कांग्रेस के नेता भी आमने-सामने आ रहे हैं. कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने कहा कि फायरिंग की घटना बीजेपी ने करवाई है, क्योंकि बीजेपी प्रत्याशी हार के डर से यह सब करवा रहे हैं. कांग्रेस विधायक के आरोपों पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट ने पलटवार करते हुए कहा ‘फायरिंग कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने करवायी है. क्योंकि हाल ही में अगरा थाना क्षेत्र में भी ऐसी ही घटना हुई थी, जो बाद में झूठ साबित हुई थी. ये जानबूझकर ऐसा माहौल बनाएंगे जिससे बीजेपी प्रत्याशी बदनाम हो.
मध्य प्रदेश में विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर कल वोटिंग होने वाली है. दोनों सीटों पर वोटिंग के लिए मतदान दल भी रवाना हो चुके हैं. दोनों सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने पूरा जोर लगाया है. बताया जा रहा है कि जीतू पटवारी कल श्योपुर जिले में रहेंगे, विजयपुर विधानसभा सीट श्योपुर जिले में ही आती है. ऐसे में श्योपुर में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. मध्य प्रदेश की दोनों सीटों पर प्रशासन ने भी अलर्ट होने की बात कही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved