नई दिल्ली। देश का आम बजट पेश होने से एक दिन पहले आज सोमवार को सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच बाजार हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 663 अंक उछलकर 57,862 पर, जबकि निफ्टी 199 की तेजी लेकर 17301.50 पर खुला। लगभग 1736 शेयरों में तेजी आई, 439 शेयरों में गिरावट आई और 107 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
इस सप्ताह छा सकती है और रौनक
शेयर बाजार को हर बार की तरह इस बार भी बजट से काफी उम्मीदें हैं। अगर सरकार बाजार की उम्मीदों के अनुसार बजट पेश कर पाई तो इस सप्ताह बाजार में और रौनक दिखाई देगी। दरअसल, आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आर्थिक समीक्षा पेश करेंगी। इसके बाद मंगलवार को वह देश का आम बजट पेश करेंगी।
बाजार में मजबूती बरकरार
शेयर बाजार खुलने से लेकर अभी तक बाजार में मजबूती बरकरार है। बजट के एक दिन पहले बाजार प्री-ओपन सेशन में ही दो फीसदी ऊपर चढ़ गया। उधर, आज पेश हो रही आर्थिक समीक्षा के बेहतर आंकड़े बाजार में और उछाल ला सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved