नई दिल्ली: बजट से पहले शुक्रवार को सोने के दामों में तेजी देखने को मिल रही है जिससे 10 ग्राम की कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई हैं. इससे पहले गुरुवार को भी सोने के दाम ने 83000 का रिकॉर्ड लेवल पार कर लिया था. दरअसल सोने के दामों में तेजी होने के पीछे बजट में सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी घटना कारण माना जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इस बार बजट में सोने पर इम्पोर्ट ड्यूटी घटाई जा सकती है जो सरकार ने पिछले बजट में घटा दी थी. अगर इस बार बजट में इम्पोर्ट ड्यूटी घटा दी जाती है तो सोने के दाम के पंख लग सकते हैं. शुक्रवार को बजट से एक दिन पहले भी 24 और 22 कैरेट सोने के दामों में करीब 300 रुपए की तेजी आई है.
बजट 2025 से पहले सोने और चांदी की कीमतों में तेजी की सबसे बड़ी वजह निवेशकों और आम खरीदारों के बीच बढ़ती डिमांड है. ग्लोबल बाजार में अस्थिरता और अमेरिकी नीतियों में बदलाव के कारण लोग सेफ इन्वेस्टमेंट के रूप में सोने में ज्यादा निवेश कर रहे हैं. यही कारण है कि सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर ब्याज दरों में कटौती होती है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनिश्चितता बनी रहती है, तो सोने-चांदी की कीमतें और बढ़ सकती हैं. वहीं बजट से भी सोने को कई उम्मीदें जिस वजह से कीमतों में उछाल है.
दिल्ली में 24 कैरेट सोना करीब 200 रुपये की तेजी के साथ 83,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है जबकि 22 कैरेट सोना 76,260 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 22 कैरेट सोने के भाव में कल की तुलना में 300 रुपये की बढ़त नजर आ रही है.
शुक्रवार 31 जनवरी को सोने के अलावा चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है. बजट से एक दिन पहले चांदी के दामों में 2,000 रुपये की तेजी आई है जिसके बाद सिल्वर की कीमत 98,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved