भोपाल. मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) में भले ही विधानसभा चुनाव (assembly elections) में अभी डेढ़ साल का समय बाकी है लेकिन कमलनाथ (Kamal Nath) ने 2023 के लिए अपना वॉर रूम तैयार कर लिया है. वॉर रूम से पार्टी अपने संगठन को मजबूती देने और पार्टी गतिविधियों पर नजर रखेगी. खुद कमलनाथ वॉर रूम (war room) के जरिए संगठन का फीडबैक और नए पदाधिकारियों का वेरिफिकेशन कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने अलग-अलग संगठनों को निचले स्तर पर मजबूत बनाने के निर्देश दिए हैं.
इसके लिए बूथ स्तर पर कमेटियों का गठन हो रहा है. यूथ कांग्रेस के एक बूथ पांच यूथ नियुक्त किए जा रहे हैं लेकिन बूथ स्तर पर हो रही नियुक्ति में गड़बड़ी रोकने (stop disturbances) के लिए खुद कमलनाथ और फोन कॉल के जरिए संबंधित पदाधिकारी का वेरिफिकेशन कर रहे हैं. इसके लिए बकायदा कमलनाथ ने अपने निवास पर वॉर रूम तैयार किया है. उसमें वो खुद मोर्चा संभाल कर संगठन (organization) के कामकाज का ब्यौरा जुटा रहे हैं.
एक बूथ पांच यूथ अभियान
यूथ कांग्रेस (Youth Congress) के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया का कहना है संगठन में मजबूती लाने के लिए एक बूथ पांच यूथ अभियान चलाया गया है. 65 हजार बूथ में से 18000 बूथ पर कमेटियों का गठन हो चुका है. यूथ कांग्रेस बूथ स्तर पर अपना कैडर तैयार कर रही है. इसके जरिए बूथ स्तर पर यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों का डाटा जुटाया गया है. उस डाटा को वेरीफाई करने के लिए खुद कमलनाथ फोन कॉल कर रहे हैं. कमलनाथ के घर पर जो वॉर रूम तैयार हुआ है उसके जरिए वेरिफिकेशन हो रहा है. वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद नई टीम का ट्रेनिंग कार्यक्रम होगा जिसमें 2023 के चुनाव से पहले बीजेपी की रीति नीति के खिलाफ यौद्धा तैयार किए जाएंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved