नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) सहित कई केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को राजधानी दिल्ली (Delhi) में स्थित पार्टी के मुख्यालय में बैठक की.
बीजेपी के शीर्ष नेता बैठक में हुए शामिल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री पीयूष गोयल, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित कई अन्य मंत्री भी शामिल हुए. बैठक में पार्टी संगठन का कामकाज देख रहे कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
विधान सभा चुनावों से पहले बीजेपी में मंथन का दौर
जान लें कि केंद्रीय मंत्रिपरिषद में विस्तार और फेरबदल की अटकलों के साथ उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधान सभा चुनावों को लेकर पार्टी में पिछले कुछ समय से मंथन का दौर लगातार चल रहा है.
गौरतलब है कि कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान सहित कुछ अन्य मुद्दों पर भी बीजेपी नेता समय-समय पर चर्चा करते रहे हैं. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेपी नड्डा के साथ मंत्रियों के अलग-अलग ग्रुप से विभिन्न विषयों पर चर्चा की थी. जेपी नड्डा ने भी संगठन स्तर पर महासचिवों, राष्ट्रीय उपाध्यक्षों और विभिन्न मोर्चों के साथ अलग-अलग बैठकें कीं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved