नई दिल्ली। टीम इंडिया(team india) इस समय मिशन एशिया कप 2022 के लिए यूएई में है। टूर्नामेंट का आगाज होने से पहले विराट कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है जिसने फैंस का दिल जीत लिया है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंस्टाग्राम पर धोनी के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ‘इस आदमी का भरोसेमंद डिप्टी बनना मेरे करियर का सबसे सुखद और रोमांचक दौर था। हमारी साझेदारी हमेशा मेरे लिए खास रहेगी। 7+18’
View this post on Instagram
कोहली ने 2008 में धोनी की कप्तानी में डेब्यू किया और भारत में उनके कार्यकाल के दौरान कई करीबी मैच जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कोहली के करियर को आकार देने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले धोनी ने बाद में कप्तानी की जिम्मेदारी भी अपने डिप्टी कोहली को सौंप दी। पहली बार कोहली 2014 में टेस्ट में कप्तान बने जिसके बाद उन्हें वनडे और टी20 टीम की भी कप्तानी मिली।
27 अगस्त से यूएई शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ रविवार (28 अगस्त) को करेगा। इस दौरान हर किसी की नजरें विराट कोहली पर रहेगी जो इस समय खराब दौर से गुजर रहे हैं। कोहली ने आईपीएल 2022 के बाद सिर्फ इंग्लैंड दौरे पर क्रिकेट खेली है, ऐसे में वर्ल्ड कप 2022 से पहले उनकी फॉर्म टीम इंडिया के लिए काफी मायने रखते हैं।
विराट कोहली की फॉर्म की बात करें तो नवंबर 2019 के बाद से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 70 शतक जड़ने वाले कोहली ने इस दौरान कई शानदार पारियां खेली मगर वह सैकड़ा नहीं जड़ पाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved