डिंडोरी। आपने आम आदमी के साथ ऑलनाइन धोखाधड़ी (online fraud) करने के मामले तो ज्यादातर सुने होंगे लेकिन क्या बैंक (Bank) द्वारा ही इस तरह के कारनामे करते बहुत कम ही सुने होंगे, जी हां, लेकिन ऐसा ही बैंक द्वारा किया गया है। मामला मध्य प्रदेश (MP) के डिंडोरी (Dindori) का जहां पर एक कारोबारी (businessman) के उस वक्त होश उड़ गए जब उसे पता चला कि उसके नाम पर पहले से ही 10 करोड़ का कर्ज है।
आपको बता दें कि यहां के व्यापारी तरुण कुमार जैन कर्ज लेने के लिए बैंक गया था। उसने अपने जरूर दस्तावेज बैंक में जमा कराए। इसके बाद उसे पता चला कि उसने नाम पर पहले से ही लोन है। बैंक ने तरुण को बताया कि उन पर 10 करोड़ का लोन है। व्यापारी का आरोप है कि उनके दस्तावेज का गलत इस्तेमाल कर किसी ने बैंक से लोन लिया है। 10 करोड़ रुपये लोन की जानकारी लगने के बाद व्यापारी हैरान और परेशान है। मंगलवार को उन्होंने एसपी से शिकायत करते हुए मदद की गुहार भी लगाई है। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद उचित कार्रवाई का भरोसा जताया है।
इस संबंध में पीड़ित व्यापारी का कहना है कि उनके द्वारा बैंक से किसी प्रकार का लोन लिया ही नहीं लिया गया है। मामले की शिकायत एसपी से की है। शिकायत में उन्होंने यह भी बताया है कि एक फोन नंबर से उन्हें लोन की राशि जमा करने के लिए परेशान भी किया जा रहा है। पीड़ित व्यापारी ने आशंका जाहिर कि उसके दस्तावेजों का दुरुपयोग कर किसी अज्ञात व्यक्ति को 10 करोड़ का लोन दिया गया है। फिलहाल एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved