img-fluid

शपथ ग्रहण से पहले PM मोदी ने बापू-अटल को किया नमन, शहीदों को दी श्रद्धांजली

June 09, 2024


नई दिल्ली. एनडीए (NDA) संसदीय दल के नेता और प्रधानमंत्री (PM) पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन (President’s House) के प्रांगण में मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू समेत सात पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के नेता इस बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे. हसीना और मुइज्जू के अलावा, समारोह में शामिल होने वाले अन्य नेताओं में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल हैं.



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं शपथग्रहण समारोह से पहले उन्होंने आज सुबह राजघाट पर पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया. इसके बाद उन्होंने सदैव अटल पर जाकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी श्रद्धांजलि भी अर्पित की. इसके बाद वह वॉर मेमोरियल पहुंचे जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजली दी.

आज प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. इससे पहले आज सुबह वह राजघाट पहुंचे. जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजली दी. इसके बाद वह सदैव अटल पर पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया.

Share:

ये खास मंत्रालय अपने पास रखेंगी भाजपा, NDA के घटक दलों को सलाह, कहा- आगे विचार करेंगे...

Sun Jun 9 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) अपनी पूरी कैबिनेट(Cabinet) के साथ आज राष्ट्रपति भवन (President’s House)परिसर में नई सरकार(New government) का शपथ(Oath) लेंगे। इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। सहयोगी दलों से भी बात लगभग जारी है, शनिवार को भी चर्चा जारी रही। इस बात के संकेत मिल रहे हैं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved