img-fluid

शपथ ग्रहण से पहले एकनाथ शिंदे ने फडणवीस से की ये बड़ी डिमांड

December 04, 2024

मुंबई। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री (Chief Minister in Maharashtra) के शपथ ग्रहण समारोह (Swearing-in ceremony) से पहले नया ड्रामा शुरू होता नजर आ रहा है। कहा जा रहा था कि एकनाथ शिंदे उप-मुख्यमंत्री (Eknath Shinde Deputy Chief Minister) बनने के लिए राजी हो गए हैं, लेकिन अब उनकी एक नई शर्त सामने आई है। जानकारी के अनुसार, सीएम पद के लिए चुने गए देवेंद्र फडणवीस और उप-मुख्यमंत्री बनने के लिए राजी हुए एकनाथ शिंदे के बीच बुधवार को करीब आधे घंटे तक मीटिंग चली। जिसमें एकनाथ शिंदे ने कहा है कि अगर उन्हें गृह मंत्रालय दिया जाता है तो ही वे उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

एकनाथ शिंदे ने ये भी साफ कर दिया है कि अगर उन्हें ये गृह विभाग नहीं मिलता है तो वे सरकार में शामिल नहीं होंगे। एकनाथ शिंदे की इस नई डिमांड ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं क्योंकि इसे सबसे पावरफुल विभाग माना जाता है। जिसे अक्सर सीएम अपने पास रखता है। कहा जा रहा है कि फडणवीस ने एकनाथ शिंदे को भरोसा दिलाया है कि वे आलाकमान से इस बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि दोपहर को देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश करने गए थे। फिलहाल महायुति में शामिल दलों के बीच पोर्टफोलियो के बंटवारे पर बात की जा रही है।


गौरतलब है कि महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है। विधानसभा में 288 सीटों में से बीजेपी ने कुल 132 सीटें जीती हैं। जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 57 और एनसीपी (अजित पवार) ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की है। ऐसे में एकनाथ शिंदे इस बार बीजेपी की मजबूरी नहीं हैं। बीजेपी चाहे तो महायुति में शामिल एनसीपी अजित पवार के साथ मिलकर भी सरकार बना सकती है। यही वजह है कि एकनाथ शिंदे को कॉम्प्रोमाइज करना पड़ रहा है। हालांकि उनकी नई डिमांड ने सियासी अटकलों को जन्म दे दिया है।

बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के आजाद मैदान में शाम 5.30 बजे होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई दिग्गज नेता इसमें हिस्सा लेंगे। अजित पवार उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। महाराष्ट्र में भी बीजेपी ने दो मुख्यमंत्री का फॉर्मूला दिया है। फिलहाल एकनाथ शिंदे पर सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि शिंदे का कहना है कि महायुति में किसी भी तरह की ऊंच-नीच की भावना नहीं है। पिछली बार उन्होंने सीएम पद के लिए मेरे नाम की सिफारिश की थी। इस बार मैं उनके नाम की सिफारिश कर रहा हूं।

Share:

इंदौर में चलेगी दस इलेक्ट्रिक बसें, जानिए रूट

Wed Dec 4 , 2024
इंदौर। इंदौर (Indore) में बुधवार को यात्रियों के लिए बसों के संचालन की शुरुआत हुई है। यह बसें राजवाड़ा से तेजाजी नगर (Rajwada to Tejaji Nagar) और भंवरकुआ क्षेत्र में चलेगी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) ने इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अब इंदौर में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़कर पचास […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved