img-fluid

Sushmita Sen से पहले Kajol को ऑफर हुई थी आर्या, जानें क्यों की थी रिजेक्ट

July 13, 2022


मुंबई। बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेस काजोल (Kajol) की फिल्म गुप्त (Gupt) को हाल ही में 25 साल पूरे हुए। वहीं दूसरी ओर काजोल को भी सिनेमा में 30 साल पूरे हो गए हैं। काजोल का नाम उन एक्ट्रेसेस में शुमार है, जिन्होंने अलग अलग तरह के किरदारों से दर्शकों का दिल जीता है। काजोल के खाते में कई हिट फिल्में शुमार हैं, और वो जल्दी ही ओटीटी पर भी दम दिखाने को तैयार हैं। इस बीच काजोल ने बताया कि सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की वेब सीरीज आर्या (Aarya) पहले ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने रिजेक्ट की थी।

सिनेमा में 30 साल पूरे
काजोल के सिनेमा में 30 साल पूरे हो गए हैं। इस बारे में काजोल ने कहा कि ये उनके लिए शॉक है और साथ ही साथ वो काफी आभारी भी हैं, जिन भी किरदारों, फिल्मों, डायरेक्टर्स और एक्टर्स के साथ उन्होंने काम किया। हमारे सहयोगी हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए काजोल ने कहा, ‘मुझे तो अहसास ही नहीं हुआ कि सिनेमा में मेरे 30 साल पूरे हो गए हैं। पता भी नहीं लगा और 30 साल गुजर गए। मैं बहुत आभारी हूं। ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात हो, फिर मैं अपने बच्चों को देखती हूं और कहती हूं- बच्चे भी बड़े हो गए तो टाइम तो पास हुआ होगा जरूर।’


करण से अजय तक की आभारी हैं काजोल
काजोल ने आगे कहा, ‘मैं बहुत सारे लोगों की आभारी हूं, अच्छी स्क्रिप्ट्स, फिल्में, किरदार के लिए…. अब्बास मस्तान से लेकर करण जौहर और आदित्या चोपड़ा और अजय देवगन तक, जो उस वक्त मेरे पति नहीं थे।’ बातचीत में काजोल ने ये भी बताया कि वो जल्दी ही ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं। काजोल ने कहा कि ओटीटी ने एक्टर्स को बतौर आर्टिस्ट थोड़ा फ्री किया है। काजोल ने कहा कि थिएटर्स में काफी लिमिटेशन्स हैं, जिस वजह से काफी बदलाव किए जाते हैं। काजोल ने कहा, ‘इतनी सारी चीजें होती हैं, जो आप नहीं कर सकते हैं, स्क्रीन पर। राइटिंग में चेंज करना पड़ता है। ये और वो… ऐसा बहुत कुछ, आप नहीं कर सकते हैं…। फिर आपको लगता है कि मोर्चा लगेगा, पॉलिटिकल प्रेशर, कुछ और होगा।’

काजोल ने क्यों रिजेक्ट की आर्या
ओटीटी की बातचीत पर काजोल ने खुलासा किया कि उन्हें वेब सीरीज आर्या भी ऑफर हुई थी, जो बाद में सुष्मिता सेन के पास गई। काजोल ने बताया कि उन्होंने वेब सीरीज देखी है और उन्हें वो बहुत अच्छी लगी। वहीं सीरीज के रिजेक्ट करने पर उन्होंने कहा, ‘मुझे स्क्रिप्ट अच्छी लगी थी, लेकिन पर्सनली मेरे लिए उस वक्त चीजें कुछ और थीं।’ काजोल ने ये भी कहा कि उन्होंने डेट्स की वजह से सीरीज को मना नहीं किया था, लेकिन वजह कुछ और थी। गौरतलब है कि काजोल आखिरी बार नेटफ्लिक्स की फिल्म त्रिभंगा में नजर आई थीं।

Share:

दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने की तस्‍करी में दो आरोपी गिफ्तार, 50 लाख का गोल्‍ड बरामद

Wed Jul 13 , 2022
नई दिल्ली । इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन पर कस्टम विभाग (customs department) के अधिकारियों ने दो सोने की तस्करी (smuggling of gold) करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार किया है। कस्टम अधिकारियों ने उसके पास से 1080 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी बरामद किए हैं। इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved