img-fluid

शिंदे से पहले हम BJP के साथ सरकार बनाने वाले थे लेकिन… अज‍ित पवार का बड़ा खुलासा

November 14, 2024

मुंबई: महाराष्‍ट्र चुनाव (Maharashtra Election) से पहले एनसीपी नेता अज‍ित पवार (Ajit Pawar) ने बड़ा खुलासा किया है. बताया क‍ि ज‍िस वक्‍त बीजेपी (BJP) और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) मिलकर सरकार (Goverment) बना रहे थे, उस वक्‍त हम भी पूरी तरह तैयार थे. हम सरकार बनाने वाले थे. सारे व‍िधायकों (MLA) के सिग्‍नेचर कराए ल‍िए गए थे, लेकिन ऐन वक्‍त पर कुछ ऐसा हुआ क‍ि हम सरकार में शामिल नहीं हो पाए. अज‍ित पवार ने ये भी बताया क‍ि क्‍यों उन्‍हें अलग होने की जरूरत पड़ी.


नास‍िक में चुनावी सभा को संबोध‍ित करते हुए अजित पवार ने कहा, उस वक्‍त कुछ राजनीतिक स्थिति बनी थी. तब एकनाथ शिंदे ने एक भूमिका निभाई और फिर सरकार में चले गए. एकनाथराव और देवेन्द्र फडणवीस ने मिलकर सरकार बनाई. उसी समय हमारे सभी एनसीपी विधायकों ने भी निर्णय लिया था. हमने सिग्‍नेचर भी कर द‍िए थे. दिलीप बुनकर, नरहरि जिरवाल, माणिकराव कोकाटे, सरोज अहिरे और छगन भुजबल और नितिन पवार समेत सभी व‍िधायकों के सिग्‍नेचर हमारे पास थे, लेकिन तभी कुछ ऐसी घटनाएं घटीं क‍ि संभव नहीं हो पाया.

अज‍ित पवार का यह दावा काफी महत्‍वपूर्ण है. क्‍योंक‍ि उनके दावे की मानें तो शरद पवार को इसके बारे में जानकारी थी. क्‍योंक‍ि इसके काफी द‍िनों बाद एनसीपी में व‍िभाजन हुआ. और अज‍ित पवार अभी ज‍िन लोगों के नाम ले रहे हैं, वे सारे लोग शरद पवार का साथ छोड़कर अज‍ित पवार के साथ चले गए थे. इससे ये भी साफ है क‍ि एनसीपी में काफी पहले से बीजेपी के साथ जाने को लेकर ख‍िचड़ी पक रही थी. शायद शरद पवार उसे समय से भांप नहीं पाए.

Share:

प्रतिनिधि सभा में 218 का आंकड़ा पार कर लिया रिपब्लिकन पार्टी ने

Thu Nov 14 , 2024
न्यूयॉर्क । रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) ने प्रतिनिधि सभा में (In the House of Representatives) 218 का आंकड़ा पार कर लिया (Crossed the figure of 218) । इसके साथ ही उसका अमेरिकी संसद के दोनों सदनों- कांग्रेस और व्हाइट हाउस- पर नियंत्रण हो गया है। 5 नवंबर को हुए चुनाव में वोटों की गिनती जारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved