img-fluid

रिलीज से पहले इस फिल्म ने कमाए 100 करोड़, सलमान-अक्षय कुमार को भी छोड़ा पीछे

December 03, 2021

मुंबई। Marakkar फिल्म के आइडिया पर सुपरस्टार मोहनलाल (Superstar Mohanlal) और डायरेक्टर प्रियदर्शन(director priyadarshan) एक लंबे समय से काम कर रहे थे. ऐसा कहा जाता है कि फिल्म की प्लानिंग 1996 में की गई थी. आखिरकार वो इंतजार की घड़ी खत्म हुई और Marakkar फिल्म बनकर तैयार है. आज फिल्म सभी थिएटरों में रिलीज की गई है.
मराक्कर अरेबिकदलिंते (Marakkar Arabikadalinte) को 4100 स्क्रीन्स पर रिलीज (Released in 4100 Screens) किया गया है, जिसके 16000 शोज पहले से ही बुक्ड हैं. प्री रिजर्वेशन बुकिंग की वजह से फिल्म ने रिलीज के पहले की 100 करोड़ का बिजनेस (100 crore business before release) कर लिया है. वेटरेन एक्टर ने स्टेटमेंट रिलीज करते हुए कहा है कि पहली इंडियन फिल्म है, जिसने रिलीज से पहले ही 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.



मराक्कर के कास्टिंग की बात करें, तो इस ऐपिक वॉर फिल्म में सुनिल शेट्टी, अर्जुन सारजा, प्रभु, अशोक सिल्वन, मंजू वॉरियर, कीर्ति सुरेश, नेडूमुडी वेणू, सिद्दीकी, मुकेश, प्रणव मोहनलाल, जय जे, जाकृतस मैक्स कवेनहम और टॉबी सारुबैक सपोर्टिंग रोल में हैं. फिल्म का फाइनल ड्राफ्ट 2018 में तैयार किया गया था. रामोजी फिल्म सिटी में भव्य सेट तैयार किया गया था. फिल्म की शूटिंग लगभग 104 दिनों तक चली थी. वहीं पोस्ट प्रोडक्शन में 14 महीने लग गए थे. मलयालम के अलावा फिल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड और हिंदी लैंग्वेज में भी रिलीज होगी.

Share:

बिना ब्‍लाउज के शादी में पहुंची ये महिला, इस आउटफिट को देख लोगों ने किया ट्रोल

Fri Dec 3 , 2021
नई दिल्ली। इन दिनों शादियों का मौसम (wedding season) जोरों पर हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन शादी अटेंड करते लोगों की फोटो दिख रही हैं. खासतौर से महिलाएं अपने नए-नए ट्रेंड(new trends) और फैशन (fashion) को लेकर काफी एक्टिव हैं. आजकल ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें एक महिला (woman) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved