img-fluid

प्रियंका गांधी के गोवा दौरे से पहले लग गई इस्तीफों की झड़ी, कहा- पार्टी गंभीर नहीं है

December 10, 2021


पोरवोरिम । कांग्रेस (Congress) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं (Troubles are not taking the name of ending) । गोवा में प्रियंका गांधी के दौरे से पहले (Before Priyanka Gandhi’s Goa tour) नेताओं ने यह कहकर इस्तीफों की झड़ी लगा दी (Flurry of resignations) कि पार्टी चुनावों को लेकर गंभीर नहीं है (Party is not Serious) । कांग्रेस के लिए यह करारा झटका है। एक तरफ यूपी में अखिलेश पार्टी को जीरो देने की भविष्यवाणी कर चुके हैं, वहीं दूसरे चुनावी राज्य पंजाब में नवजोत सिद्धू की बेलगामी से परेशानी बढ़ रही है। उत्तराखंड में हरीश रावत के तेवर परेशानी में डालने वाले हैं ।


गोवा में शुक्रवार को पोरवोरिम विधानसभा सीट के कई नेताओं ने इस्तीफे दे दिए हैं। इस्तीफे प्रियंका गांधी के दौरे से पहले हुए। इन नेताओं का कहना है कि कांग्रेस राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है। कुछ नेताओं के बर्ताव से ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस चुनाव लड़ने को लेकर गंभीर नहीं है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य गुपेश नायत ने कहा कि कांग्रेस राज्य में चुनाव को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है। अब तक उसने अपनी कोई तैयारी भी शुरू नहीं की है।
इस्तीफा देने वाले नेताओं का गुट निर्दलीय विधायक रोहन खौंटे को समर्थन कर रहा है। दक्षिण गोवा के सीनियर नेता मोरेनो रेबेलो ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। रेबेलो ने कहा कि वह मौजूदा विधायक एलेक्सियो रेगिनाल्डो को एक बार फिर से टिकट दिए जाने से निराश हैं। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के खिलाफ काम करते रहे हैं और उसके बाद भी कर्टोरिम सीट से उन्हें टिकट दिए जाने से वह नाराज हैं। उन्होंने कहा कि विधायक ने बीते साढ़े चार सालों में पार्टी के किसी आयोजन में हिस्सा नहीं लिया है। हमेशा पार्टी के नेताओं के खिलाफ बोलते रहे हैं। रेबेलो ने गोवा प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर को लिखे खत में अपनी यह व्यथा व्यक्त की है।

पिछले दिनों ही कांग्रेस के नेता रहे पूर्व सीएम लुईजिन्हो फलेरियो ने कई नेताओं के साथ टीएमसी का दामन थाम लिया था। इसके अलावा आम आदमी पार्टी भी लगातार ताल ठोक रही है। ऐसे में कांग्रेस के लिए गोवा में मुश्किल खड़ी हो गई हैं। एक तरफ भाजपा संगठित नजर आ रही है तो वहीं कांग्रेस आपसी कलह से परेशान है। सेक्युलर विचारधारा से जुड़ी कुछ अन्य पार्टियों की सक्रियता ने भी उसे परेशान किया है।
उधर, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के साथ कांग्रेस के गठबंधन को लेकर सूबे के प्रभारी पी. चिदंबरम ने कहा है कि उन्होंने केवल समर्थन देने की बात की है। चिदंबरम ने फॉरवर्ड पार्टी को गठबंधन साथी मानने से इन्कार किया। दूसरी तरफ कांग्रेस नेता दिनेश गुंडु राव ने फॉरवर्ड पार्टी के चीफ विजय सरदेसाई और गोवा कांग्रेस अध्यध के बीच मीटिंग कराने का दावा किया है। चिदंबरम के बयान के कुछ क्षणों बाद उन्होंने ये ट्वीट किया।

Share:

Acer का धमाकेदार Laptop हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Fri Dec 10 , 2021
नई दिल्ली: लैपटॉप निर्माता कंपनी एसर (Acer) ने हाल ही में भारत में अपना नया लैपटॉप, Acer Aspire Vero लॉन्च किया है. यह लैपटॉप कार्बन इमिशन्स को कम करता है क्योंकि इसमें 30% पोस्ट-कन्जूमर रीसाइकिल्ड (PCR) प्लास्टिक चैसी (chassis) का इस्तेमाल किया गया है. ढंकेदार डिस्प्ले और दमदार बैटरी लाइफ के साथ यह लैपटॉप कई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved