• img-fluid

    PM मोदी के दौरे से पहले उमा भारती ने की महिला आरक्षण में OBC कोटा बढ़ाने की मांग

  • September 25, 2023

    भोपाल (Bhopal)। विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पूर्व इस समय मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के (PM Modi) दौरे हो रहे हैं। इसी बीच मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma bharti) ने महिला आरक्षण विधेयक (Women’s Reservation Bill) पेश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की कि विधायी निकायों में महिलाओं के लिए सुनिश्चित 33 प्रतिशत आरक्षण में से 50 प्रतिशत को अलग रखा जाना चाहिए। एसटी, एससी और ओबीसी समुदायों के लिए।

    बता दें कि उमा भारती ने महिला आरक्षण बिल में OBC महिलाओं के लिए आरक्षण लागू करने की मांग की है। उमा भारती ने इसे हिंदुत्व और आगामी चुनाव से जोड़कर पेश किया है। इस मांग के पीछे उन्होंने तर्क दिया है कि ऐसा करने से OBC वर्ग हिंदुत्व से खुद को अलग-थलग महसूस नहीं करेगा और आगामी चुनाव में भाजपा के साथ जुड़ा रहेगा।



    गौरतलब हो उमा भारती ने बीते दिनों महिला आरक्षण के विधेयक के मुद्दे पर बोलते हुए कहा था कि बिल में कैटेगरी के अनुसार भी उप-कोटा रिजर्व होना चाहिए। शनिवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उमा भारती ने कहा कि “मध्य प्रदेश में चुनाव आ रहे हैं, इसलिए इसे अभी लागू किया जा सकता है। राजनीतिक दल पिछड़ी जाति की महिलाओं को बिना आरक्षण के टिकट देते हैं। आरक्षण की कोई आवश्यकता नहीं है, केवल आपकी इच्छा शक्ति की आवश्यकता है।”
    पार्टी लाइन हटकर और कई बार पार्टी के खिलाफ बयानबाजी के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि ‘लोग कहते हैं कि मैं कांग्रेस के सुर में बोल रही हूं, लेकिंन ऐसा नहीं है। कांग्रेस मेरे सुर में बोल रही है। एक समय था जब कांग्रेस और भाजपा एक ही भाषा बोलते थे कि ओबीसी को आरक्षण नहीं मिलना चाहिए। आज कांग्रेस ने मजबूरी में अपना रुख बदला है क्योंकि बिहार और यूपी में उनका सफाया हो गया है।”

    भारती ने कहा कि ओबीसी वर्ग को “हिंदुत्व के साथ रहना चाहिए और हिंदुत्व का विरोध करने वाले नेताओं के पास नहीं जाना चाहिए, और आरक्षण इसे हासिल करने का तरीका है।” उन्होंने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि भारत माता मजबूत हो तो आपको ओबीसी समुदाय को उसका स्थान देना होगा, उनका अपमान न करें। भारती ने एक बार फिर सूबे में सत्तासीन भाजपा सरकार के विपरीत रुख अपनाया है। जैसे-जैसे MP में चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, उमा भारती के तल्ख तेवर सामने आ रहे हैं।

    गौरतलब हो बीते दिनों उमा भारती ने 19 नामों की एक सूची पार्टी के आलाकमान को भेजी थी। लिस्ट में उन नेताओं के नाम थे जिन्हें वह आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी के उम्मीदवारों के रूप में देखना चाहती थीं। इसके बाद, उनके एक समर्थक प्रीतम सिंह लोधी को आगामी चुनावों में पिछोर से टिकट दिया गया है। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि उनके भतीजे राहुल सिंह लोधी को भी चौहान सरकार में शामिल किया गया था, जिसे भारती को खुश करने के कदम के रूप में देखा गया, जो राज्य में पार्टी की संभावनाओं को नुकसान पहुंचा सकते थे।

    भाजपा उमा भारती को चुनाव से पहले खुश रखने की पूरी कवायद में जुटी हुई है लेकिन ये सब तब अधूरा रह गया जब उन्हें 4 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा में आमंत्रित नहीं किया गया। जिसपर पलटवार करते हुए कहा था कि हो सकता है कि वे (भाजपा नेता) घबरा गए हों कि अगर मैं वहां रहूंगी तो पूरी जनता का ध्यान मुझ पर होगा।

    Share:

    अयोध्या में राम मंदिर की भव्यता में लगेंगे चार चांद, बनेगा 100 करोड़ का कमल जैसा फव्वारा

    Mon Sep 25 , 2023
    अयोध्या: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर (Ram Mandir) परिसर के पास 100 करोड़ रुपये का एक मेगा ‘मल्टीमीडिया शो फव्वारा’ (Lotus-Shaped Fountain) बनाने की एक भव्य योजना लेकर आई है. लगभग 25,000 लोग एक समय में एम्फीथिएटर शैली की बैठने की व्यवस्था में इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved