img-fluid

PM मोदी के उत्तराखंड दौरे से पहले, CM धामी का बड़ा फैसला देवस्थानम बोर्ड को किया भंग

November 30, 2021

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के उत्तराखंड (Uttarakhand) दौरे से पहले राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सीएम धामी की अगुवाई वाली सरकार ने देवस्थानम बोर्ड को वापस ले लिया है। आपको बता दें कि चारधाम देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम, 2019 द्वारा गठित बोर्ड बनने के बाद बनी स्थितियों और सभी हितधारकों के पक्षों पर विचार करने के बाद सरकार ने बोर्ड को भंग करने का फैसला लिया है। इस मामले को लेकर प्रदेश में काफी विरोध हो रहा था। माना जा रहा है कि बीजेपी के एक मुख्यमंत्री को हटाये जाने के कई कारणों में से एक कारण यह भी था। यानी अब इस फैसले के बाद पीएम मोदी का 4 दिसम्बर का दौरा और भी महत्वपूर्ण हो गया है। बीजेपी (BJP) के लिये भले ही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतना सबसे अहम माना जा रहा है लेकिन उत्तराखंड में सत्ता बरकरार रखने की भी जी तोड़ कोशिश हो रही है। इसके लिए पार्टी अपने सबसे भरोसेमंद चेहरे यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर ही पूरी तरह से निर्भर है। 


इसी कड़ी में देखा जाये तो पीएम मोदी 4 दिसंबर को एक बार फिर देवभूमि उत्तराखंड का दौरा करेंगे। आपको बता दें कि तीन महीने में यह प्रधानमंत्री की तीसरी उत्तराखंड यात्रा होगी। PM नरेंद्र मोदी अपने इस दौरे के बीच करीब 30,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिसमें 26,000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और 4000 करोड रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन है। इस उद्घघाटन और शिलान्यास समारोह के बाद PM मोदी देहरादून (Dehradun) में एक बड़ी रैली को संबोधित भी करेंगे। देहरादून के पैवेलियन ग्राउंड में 1 बजे रैली होगी। प्रदेश बीजेपी ने पीएम मोदी की रैली में 1 लाख लोगों की बड़ी जनसभा आयोजित करने का कार्यक्रम बनाया है। रैली के माध्यम से बीजेपी, उत्तराखंड (Uttarakhand) में चुनाव प्रचार की शुरुआत भी कर सकती है। जानकारों के अनुसार जनवरी के पहले हफ्ते के आसपास विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा हो सकती है। इसका ध्यान रखते हुए आने वाले दिनों में पीएम मोदी (PM Modi) और भी परियोजनाओं का शिलान्यास या लोकार्पण कर सकते हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने 4 अक्टूबर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया था। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करने केदारनाथ धाम गये थे।

Share:

INDORE : दलाल ने 100 से ज्यादा लड़कियों को गर्लफ्रेंड बनाया और देह व्यापार में धकेला

Tue Nov 30 , 2021
200 फर्जी आधार कार्ड मिले इंदौर।  मानव तस्करी (human trafficking) और देह व्यापार (prostitution) के गिरोह के विजयनगर (vijay nagar) में पकड़ाने के बाद रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब बांग्लादेशी (bangladeshi) मामून के साथी बबलू विश्वास के पास दो सौ फर्जी आधार कार्ड (aadhar card) मिले हैं। उसने बताया कि करीब सौ युवतियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved