• img-fluid

    Christmas-New Year सेलिब्रेशन की प्लानिंग करने के पहले जानिए, सरकार ने किन जगहों पर लगा दी रोक

  • December 22, 2021

    नई दिल्ली। देश में कोरोना (Covid-19) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के कई राज्यों से रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले क्रिसमस (Christmas) और न्यू ईयर (New Year 2022) का सेलिब्रेशन फीका करने वाला है। क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर कई राज्य सरकारों ने भीड़ पर प्रतिबंधों की योजना तैयार कर ली है। तेजी से बढ़ते वायरस को रोकने के लिए यह जरूरी भी है।


    कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Karnataka Chief Minister Basavaraj Bommai) ने मंगलवार को कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर नए साल का जश्न प्रतिबंधित तरीके से होगा। जिसमें, रेस्टोरेंट और क्लबों में सिर्फ 50 प्रतिशत लोगों को ही बैठने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही समारोह में शामिल होने वाले लोगों का पूर्ण टीकाकरण होना अनिवार्य है। समारोह में कोई विशेष कार्यक्रम, डिस्क जॉकी (DJ) की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रतिबंध 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक प्रभावी रहेंगे।

    वही दूसरी तरफ मंगलवार को, बीएमसी (Bombay Municipal Corporration) ने मुंबई में नई गाइडलाइंस जारी की हैं। जिसमें कहा गया है कि बंद स्थानों में लोगों (50 प्रतिशत क्षमता तक) को अनुमति होगी। जबकि खुले स्थानों में 25 प्रतिशत क्षमता की अनुमति है। बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल (

    ) ने नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। मुंबई के साथ दिल्ली में भी दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने भी COVID-19 प्रतिबंधों को बढ़ा दिया है। इस दौरान सामाजिक और सांस्कृतिक समारोहों पूरे तरह से बैन रहेंगे. वहीं, बार और रेस्टोरेंट को 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ ही संचालन की अनुमति होगी। ये पाबंदियां 31 दिसंबर की आधी रात तक लागू रहेंगी। बैठकों, सम्मेलनों, प्रदर्शनियों और विवाहों को छोड़कर शहर के बैंक्वेट हॉल में अन्य कार्यक्रम के आयोजन पर बैन जारी रहेगा।

    Share:

    Lakhimpur Kheri Violence : सुप्रीम कोर्ट में अजय मिश्रा व मौर्य को आरोपी बनाने की मांग, याचिका दायर

    Wed Dec 22 , 2021
    नयी दिल्ली। पूर्व बीएसएफ जवान (ex bsf jawan)  तेज बहादुर यादव (Bahadur Yadav)ने लखीमपुर (Lakhimpur)  हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Chief Minister Keshav Prasad Maurya)  की संलिप्तता की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट  (Supreme Court)में एक जनहित याचिका दायर की है। वकील प्रदीप […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved