नई दिल्ली। देश में कोरोना (Covid-19) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के कई राज्यों से रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले क्रिसमस (Christmas) और न्यू ईयर (New Year 2022) का सेलिब्रेशन फीका करने वाला है। क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर कई राज्य सरकारों ने भीड़ पर प्रतिबंधों की योजना तैयार कर ली है। तेजी से बढ़ते वायरस को रोकने के लिए यह जरूरी भी है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Karnataka Chief Minister Basavaraj Bommai) ने मंगलवार को कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर नए साल का जश्न प्रतिबंधित तरीके से होगा। जिसमें, रेस्टोरेंट और क्लबों में सिर्फ 50 प्रतिशत लोगों को ही बैठने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही समारोह में शामिल होने वाले लोगों का पूर्ण टीकाकरण होना अनिवार्य है। समारोह में कोई विशेष कार्यक्रम, डिस्क जॉकी (DJ) की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रतिबंध 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक प्रभावी रहेंगे।
वही दूसरी तरफ मंगलवार को, बीएमसी (Bombay Municipal Corporration) ने मुंबई में नई गाइडलाइंस जारी की हैं। जिसमें कहा गया है कि बंद स्थानों में लोगों (50 प्रतिशत क्षमता तक) को अनुमति होगी। जबकि खुले स्थानों में 25 प्रतिशत क्षमता की अनुमति है। बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल (
) ने नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। मुंबई के साथ दिल्ली में भी दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने भी COVID-19 प्रतिबंधों को बढ़ा दिया है। इस दौरान सामाजिक और सांस्कृतिक समारोहों पूरे तरह से बैन रहेंगे. वहीं, बार और रेस्टोरेंट को 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ ही संचालन की अनुमति होगी। ये पाबंदियां 31 दिसंबर की आधी रात तक लागू रहेंगी। बैठकों, सम्मेलनों, प्रदर्शनियों और विवाहों को छोड़कर शहर के बैंक्वेट हॉल में अन्य कार्यक्रम के आयोजन पर बैन जारी रहेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved