संत नगर, सतीश बतरा
आगामी समय में होने वाले नगर निगम पार्षद चुनाव में सिंधी समाज का वोट बैंक बटोरने के लिए भाजपा किसी एक सिंधी भाषी नेता को मंडल या प्राधिकरण में अध्यक्ष या उपाध्यक्ष से नवाज कर सिंधी समाज को सत्ता में प्रतिनिधित्व दे सकती है। सूत्रों का कहना है कि प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेता इस पर मंथन कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश मीरचंदानी, विकास वीरानी, राजेश हिंगोरानी का चांस बना हुआ है। क्योंकि इन तीनों नेताओं की सिंधी समाज में अच्छी साख व पकड़ है। प्रदेश में सिंधी समाज के 3 लाख से भी अधिक वोट हैं। प्रकाश मीरचंदानी अखिल भारतीय सिंधी समाज व सिंधी सेंट्रल पंचायत तथा सिंधी समाज के अनेक प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के संगठनों में पदाधिकारी भी हैं और काफी लंबे समय से भाजपा में सक्रिय रुप से कार्य करते आ रहे हैं। पूर्व पार्षद राजेश हिंगोरानी भी आरआरएस से जुडऩे के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में काफी सक्रिय है। भाजपा के शीर्ष नेताओं ने सिंधी भाषी वरिष्ठ नेता भगवानदास सबनानी व दुर्गेश केसवानी को संगठन में ही बड़े पद देकर उपकृत कर लिया है अब सत्ता में इन तीनों में से किसी एक सिंधी भाषी नेता को पद देकर भाजपा सिंधी समाज का वोट बैंक हासिल कर सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved