img-fluid

दीपिका संग शादी से पहले रणवीर ने हर्षदीप कौर से की थी खास गाने की डिमांड

January 08, 2025

मुंबई। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (Deepika Padukone and Ranveer Singh) ने अपने रिलेशनशिप को नाम देते हुए नवंबर 2018 में इटली जा कर शादी कर ली थी। अपने संगीत में परफॉरमेंस देने के लिए स्टार कपल ने पॉपुलर सूफी सिंगर हर्षदीप कौर (Harshdeep Kaur) को इटली बुलाया था। अब सिंगर ने शादी के खास दिन को याद करते हुए बताया कि कैसे रणवीर ने उनसे एक खास गाने की डिमांड की थी। हर्षदीप ने बताया कि एक्टर उनके पास आए और एइक ओंकार प्रेयर को गाने की बात कही। ये उनके एक इमोशनल मोमेंट था।



रणवीर इस प्रेयर के बड़े फैन हैं। वो मेरे पास आए और कहने लगे कि मैं आपकी आवाज रोज सुनता हूं आयर आज मेरी जिंदगी का सबसे खास पल है। मैं चाहता हूं कि अप इक ओंकार गाए।’ हर्षदीप ने सूफी अंदाज में परफॉरमेंस दे कर शादी का माहौल खूबसूरत बना दिया था। इसके अलावा दीपिका अपनी शादी में मेहंदी आर्टिस्ट को भी अपने साथ इटली लेकर गईं थीं। ये बॉलीवुड की सबसे ग्रैंड शादियों में से एक थी।

बता दें, दीपिका और रणवीर फिल्म रामलीला की शूटिंग के दौरान से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने 2015 में चुपके से सगाई भी कर ली जिसका खुलासा एक्टर ने करण जौहर के शो पर किया था। दोनों ने साल 2018 में अपनी शादी का एलान किया और इटली जा कर रिश्ते में बंध गए। इस शादी समारोह में दोनों के परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे। शादी के करीब 6 साल बाद स्टार कपल ने बेटी को जन्म दिया जिसका नाम दुआ रखा है। फिलहाल दोनों काम से ब्रेक लेकर बेटी को बढ़ा होते हुए देख रहे हैं।

Share:

एकता कपूर ने साधा एक्‍टर पर निशाना? बोली-,"गैर-पेशेवर...

Wed Jan 8 , 2025
मुंबई। टीवी इंडस्ट्री (TV industry) की क्वीन कही जानेवाली एकता कपूर (Ekta Kapoor) उनमें से हैं जो बेबाकी से अपनी बात रखती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की। इस स्टोरी में उन्होंने बिना किसी का नाम लिए उन एक्टर्स पर नाराजगी जताई जो उनके शो के बारे में गलत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved