img-fluid

विवाह से पहले कन्या के बड़े पिता ने घर से निकाला

May 02, 2022

जबलपुर। सिहोरा थानांतर्गत ग्राम बरखेडा (Village Barkheda under Sihora police station) में सोमवार की शाम शादी के पहले कन्या के साथ उसके बड़े पिता ने मारपीट की और धमकी देकर घर से बाहर निकाल दिया। इस घटना की शिकायत पीडिता (complaint victim) ने अपनी माँ के साथ पुलिस से की है। लेकिन सिहोरा पुलिस के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई।



बडखेरा निवासी राधा कोल के मुताबिक सोमवार शाम को उसके विवाह मंडप की तैयारी थी और 4 मई 22 को विवाह होना था, लेकिन उसके बड़े पिता सतीश कोल व उनके बेटे के द्वारा घर में घुसकर मारपीट करते हुये मंडप उखाडकर फेंक दिया और उसे घर से बाहर निकाल दिया गया। पीड़ित राधा कोल की मां सुभद्रा कोल के मुताबिक जेठ के द्वारा घर से बाहर निकालने की धमकी एक महीने से दी जा रही है। वहीं आज जेठ व उनके लड़कों के द्वारा घर में कब्जा भी किया गया है। जिसकी शिकायत पहले भी सिहोरा थाने में तीन बार की जा चुकी है। लेकिन पुलिस के द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है।

 

Share:

MP: चंबल नदी में पानी भरने गए 12 साल के बालक को मगरमच्छ ने काटा, हो गई मौत

Mon May 2 , 2022
आगरा। आगरा के पिनाहट क्षेत्र से सटी मध्य प्रदेश की सीमा (Madhya Pradesh border) पर चंबल नदी में खौफनाक घटना हुई है। नदी में पानी भरने गए 12 साल के बालक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया और उसे अपने जबड़ों में जकड़ कर खींच ले गया। लाठी-डंडे लेकर घाट पर पहुंचे ग्रामीणों ने मगरमच्छ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved