• img-fluid

    मधुबाला से पहले कामिनी से था दिलीप कुमार का अफेयर

  • January 16, 2021

     

    • आज है कामिनी कौशल का जन्मदिन

    इन्दौर। अगर ऐसी एक्ट्रेस की फेहरिस्त बनायी जाए जिनकी जुबां पर मिठास होती है तो कामिनी कौशल यकीनन पहले नंबर पर हैं। मिठास के बावजूद उनकी आवाज में वन और विद्रोह का बेहतरीन एक्ट्रेस तो वो थीं हीं, इसका सबूत है कि अपने अच्छे दिनों में फिल्म की बिलिंग और पोस्टर्स में उनका नाम हीरो से ऊपर रहा, चाहे वो दिलीप कुमार रहे हो या देवानंद या अभि भट्टाचार्य। वह पहली हिरोईन थी जिनसे दिलीप कुमार को प्यार हुआ था, उनका अफेयर काफी चर्चा में भी रहा था।


    16 जनवरी 1927 को लाहौर में जन्मी इस पंजाबन का नाम उमा कश्यप था। चेतन आनंद ने उन्हें स्पॉट किया और अमीर-गरीब के बीच खाई पर आधारित ‘नीचा नगर’ (1946) ऑफर की। चेतन की पत्नी उमा आनंद ने उमा कश्यप का नाम बदल दिया कि दो उमा एक फिल्म में नहीं रह सकती और वो कामिनी कौशल हो गई। उनकी अगली फिल्म गजानन जागीरदार की ‘जेल यात्रा’ थी, जिसके हीरो नवोदित राजकपूर थे। ये फिल्म भी कामयाब हुई। कामिनी को असली पहचान मिली फिल्मिस्तान की ‘दो भाई’ (1947) से। खासतौर पर ‘मेरा सुंदर सपना बीत गया’ में उन्हें बहुत पसंद किया गया। कामिनी की सोहराब मोदी के साथ ‘जेलर’ (1958) भी बहुत चर्चित रही। मुंशी प्रेमचंद के उपन्यास पर आधारित ‘गोदान’ (1963) बतौर हीरोइन कामिनी की आखिरी फिल्म थी जिसमें वो फिर एक ग्रामीण पत्नी थीं।
    दिलीप कुमार के साथ दी हिट फिल्में



    एक दौर में दिलीप कुमार और उस वक्त की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला के अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन, क्या आपको पता है कि मधुबाला या सायरा बानो पहली एक्ट्रेस नहीं थीं, जिन्हें दिलीप कुमार प्यार करते थे। उनके साथ शहीद (1948), नदिया के पार (1949), शबनम (1949) और आरज़ू (1950) जैसी फिल्में दी।
    मनोज कुमार की परमानेंट मां
    उपकार, पूरब और पश्चिम, सन्यासी, शोर, रोटी कप?ा और मकान, यादगार, दस नम्बरी, संतोष। ‘विश्वास’ (1969) में बुरी मां और ‘अनहोनी’ (1973) में वैम्प के किरदार में सबको चौंकाया भी। इसके अलावा कामिनी की यादगार फिल्में हैं। शहंशाह,नाईट क्लब, चालीस बाबा एक चोर, भीगी रात, वारिस, एक श्रीमान एक श्रीमती, बेटी, हीर-रांझा, उपहार, स्वर्ग-नरक, चोरी चोरी। आखिरी बार उन्हें ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ (2013) में देखा गया था।

    Share:

    INDORE : नशे में खोया नियंत्रण, डिवाइडर में घुसे, एक छात्र की मौत

    Sat Jan 16 , 2021
      इंदौर। देर रात को एक सडक़ हादसे में बाइक सवार डिवाइडर से जा टकराए। इस घटना में एक छात्र की मौत हो गई। भंवरकुआं पुलिस ने बताया कि उपेंद्र पिता कुंवरसिंह सोलंकी निवासी आलीराजपुर और साथी अजय निवासी आलीराजपुर भंवरकुआं क्षेत्र के गणेश नगर में रहकर पढ़ाई करते हैं। कल दोनों तीन इमली से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved