दुबई। आईपीएल 2021 (IPL 2021) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हार का सामना करना पड़ा। यह बतौर कप्तान आरसीबी के विराट कोहली का आखिरी मैच था। इसके बाद अगले सीजन से सिर्फ एक खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे। बतौर कप्तान उनके आईपीएल ट्रॉफी (IPL Trophy) जीतने का सपना अधूरा रह गया। हालांकि, कोहली भले ही कप्तान के तौर पर कुछ खास सफल नहीं रहे हों, लेकिन कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बनाए और तोड़े।
कोहली ने चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी की है। धोनी ने 2008 से लेकर अब तक 203 मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान वह दो फ्रेंचाइजी (चेन्नई और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स) के कप्तान रहे। इसमें से 120 में जीत और 82 मुकाबलों में धोनी की टीम को हार का सामना करना पड़ा।
वहीं, कोहली ने 140 मैचों में आरसीबी की कप्तानी की है। इसमें से 64 में टीम को जीत मिली और 69 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। तीन मैच टाई रहे और चार मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला। कोहली भले ही सबसे सफल कप्तान न हों, लेकिन उन्होंने गौतम गंभीर और रोहित शर्मा से ज्यादा मैच जीते हैं।
बतौर कप्तान एक सीजन में सबसे ज्यादा रन : आईपीएल के एक सीजन में बतौर कप्तान कोहली के नाम पर सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं। कोहली की कप्तानी में आरसीबी सिर्फ एक बार फाइनल में पहुंची है। वह सीजन था 2016। तब कोहली ने अकेले टीम को फाइनल में पहुंचाया था। उन्होंने साल 2016 में चार शतक के साथ 973 रन बनाए थे। यह एक सीजन में एक खिलाड़ी के तौर पर बतौर कप्तान दोनों ही श्रेणी में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है। किसी के लिए भी यह रिकॉर्ड तोड़ना आसान नहीं होने वाला है।
कोहली का जीत में सबसे ज्यादा योगदान : कोहली ने लीग में कप्तान रहते हुए अपनी टीम की जीत में रनों के मामले भी सबसे योगदान दिया है। आरसीबी के जीते हुए मैचों में कोहली ने 2697 रन बनाए हैं। इस मामले में सीएसके के कप्तान धोनी दूसरे नंबर पर हैं।
बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा रन : कोहली ने बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं। उन्होंने 140 मैचों में 41.99 की औसत और 133.05 के स्ट्राइक रेट से 4871 रन बनाए। इसमें 35 अर्धशतक और पांच शतक शामिल है। वहीं, धोनी इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनके नाम पर 4456 रन दर्ज है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved