img-fluid

हनुमान जयंती से पहले गृह मंत्रालय सख्‍त, कानून व्यवस्था को लेकर राज्‍यों को जारी की एडवाइजरी

April 05, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने हनुमान जन्मोत्सव को लेकर राज्यों को एडवाइजरी जारी की हैं। मंत्रालय (Ministry) ने सभी राज्यों से कहा है कि वह कानून व्यवस्था को बनाए रखें और त्योहार का शांतिपूर्ण ढंग से होना सुनिश्चित करें। गृह मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश दिया है कि वे ऐसी घटनाओं की निगरानी रखें, जिनसे समाजिक सौहार्द बिगड़ने का खतरा पैदा हो। इस साल हनुमान जन्मोत्सव छह अप्रैल को मनाया जाएगा। गृह मंत्रालय की यह एडवाइजरी राम नवमी (Ram Navami) के त्योहार पर कुछ राज्यों में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद आई है।


गृह मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया कि राज्य या केंद्रशासित प्रदेश की सरकारों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार के दौरान शांति कायम रखने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की आशंका वाले हर प्रकार के कारणों या लोगों पर नजर रखने की जरूरत है।

दरअसल, रामनवमी की शोभायात्राओं को लेकर पिछले कुछ दिन में पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हुगली और हावड़ा जिलों में झड़प, आगजनी एवं बमबारी की घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं के दौरान हावड़ा में कई वाहनों को आग लगा दी गई थी और कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा पर मंगलवार को राज्य सरकार से एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी।

बिहार के सासाराम और बिहारशरीफ (Sasaram and Biharsharif) कस्बों में भी 30 और 31 मार्च को सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी जिसके बाद वाहनों, घरों और दुकानों को आग लगा दी गई थी तथा कई लोग इसमें घायल हो गए थे। इस मामले में 170 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इन घटनाओं को लेकर चिंता जताई थी और बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से स्थिति का जायजा लेने को कहा था।

Share:

मनी लॉन्ड्रिंग मामला: मनीष सिसोदिया को तगड़ा झटका, कोर्ट ने 17 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

Wed Apr 5 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले (excise scam) से जुड़े धनशोधन के एक मामले में यहां की एक विशेष अदालत ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) की न्यायिक हिरासत की अवधि बुधवार को 17 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी. विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल ने अदालत में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved