img-fluid

दीपावली से पहले रेलकर्मियों की बल्ले-बल्ले, रेलवे बोर्ड 4% बढ़ाया महंगाई भत्ता

October 24, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने दीपावली (Diwali) से पहले अपने कर्मचारियों को तोहफा (gift to employees) दिया है। बोर्ड ने महंगाई भत्ता (dearness allowance) चार फीसदी बढ़ाने की घोषणा (Announcement increasing four percent) की है। अब रेलकर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़कर मूल वेतन का 46 प्रतिशत हो जाएगा। पहले कर्मचारियों को मूल वेतन का 42 प्रतिशत डीए मिलता था। डीए में वृद्धि 1 जुलाई, 2023 से प्रभावित होगी और कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए एरियर के साथ अगले वेतन में मिलेगा।

रेलवे बोर्ड ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों का डीए चार फीसदी बढ़ाने की घोषणा के पांच दिन यह घोषणा की है। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को करीब 15,000 करोड़ रुपये बतौर बोनस बांटने की भी घोषणा की है।


सोमवार (23 अक्टूबर, 2023) को भारतीय रेलवे और उत्पादन इकाइयों के महाप्रबंधकों तथा मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों को भेजे एक संचार में कहा गया है कि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को यह निर्णय लेते हुए खुशी हो रही है कि रेल कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ता 1 जुलाई, 2023 से मूल वेतन के 42 फीसदी की मौजूदा दर से बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया गया है।

रेलवे कर्मचारी संघों ने किया फैसले का स्वागत
रेलवे कर्मचारी संघों ने दीपावली से पहले की गई इस घोषणा का स्वागत किया है। ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि डीए कर्मचारियों का अधिकार है, यह जुलाई से मिलना था। हालांकि, हम दीपावली से पहले इसके भुगतान की घोषणा करने के फैसले का स्वागत करते हैं।

कोरोना काम में रोका गया डीए देने की मांग
नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन के महासचिव एम राघवैया ने कहा कि डीए का भुगतान उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आधार पर किया जाता है और इसका उद्देश्य महंगाई को बेअसर करना है। उन्होंने कहा, अच्छी बात यह है कि रेलवे बोर्ड ने समय पर इसकी घोषणा की है। हालांकि हम जनवरी 2020 से जून 2021 तक डीए के भुगतान की अपनी मांग पर जोर दे रहे हैं, जिसे सरकार ने कोविड-19 के कारण रोक दिया था।

Share:

Bihar: दुर्गा पूजा मेले में भगदड़ मचने से महिला-बच्चे समेत तीन लोगों की मौत

Tue Oct 24 , 2023
गोपालगंज (Gopalganj)। दुर्गापूजा के मेला (Durga Puja Fair) में घुमने के दौरान गोपालगंज (Gopalganj) में भगदड़ (Stampede broke out) मच गई, जिसमें बच्चा और महिला समेत तीन की मौत (including child and woman Three died) हो गई। मृतकों में एक बच्चा और दो महिला हैं, जबकि दर्जन भर लोग घायल (Dozens of people injured) हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved