• img-fluid

    दिवाली से पहले छह करोड़ EPFO सदस्यों को मिल सकता है तोहफा, ब्याज का भुगतान करेगी सरकार

  • September 07, 2021

    नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के करोड़ों ग्राहकों (Millions Customers) के लिए अच्छी खबर है। त्योहारों से पहले सदस्य कर्मचारियों के पीएफ खाते (PF Accounts) में 8.5 फीसदी की दर से ब्याज (Interest) डाला जा सकता है। ईपीएफओ प्रत्येक वित्तीय वर्ष (financial year) के लिए पीएफ राशि पर ब्याज दर की घोषणा करता है। चालू वित्त वर्ष में, ईपीएफओ ने 8.5 फीसदी की दर से ब्याज देने का फैसला किया है। इससे नौकरीपेशा लोगों को बड़ा लाभ होगा।

    ईपीएफओ के केंद्रीय बोर्ड ने ब्याज में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। अब निकाय को वित्त मंत्रालय की मंजूरी का इंतजार है। लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, दिवाली से पहले ही सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत भी देगी। सरकारी अधिकारियों ने कहा कि वित्त मंत्रालय की मंजूरी सिर्फ प्रोटोकॉल का मामला है। ईपीएफओ मंजूरी के बिना ब्याज दर को क्रेडिट नहीं कर सकता।

    मालूम हो कि पिछले वित्त वर्ष में ईपीएफओ को 70,300 करोड़ रुपये की आय हुई, जिसमें अपने इक्विटी निवेश का एक हिस्सा बेचने से प्राप्त 4000 करोड़ रुपये भी शामिल हैं। महामारी के दौरान लाखों लोगों ने ईपीएफओ से धन की निकासी की है। अब दिवाली से पहले कर्मचारियों को ब्याज का लाभ मिल सकता है।


    किस साल कितना मिला ब्याज?
    2013-14    8.75 फीसदी
    2014-15    8.75 फीसदी
    2015-16    8.80 फीसदी
    2016-17    8.65 फीसदी
    2017-18    8.55 फीसदी
    2018-19    8.65 फीसदी
    2019-20    8.50 फीसदी

    आप दो तरीकों से पीएफ का बैलेंस चेक कर सकते हैं-

    मिस्ड कॉल कर जानिए पीएफ बैलेंस
    आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल करके आप पीएफ बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने पीएफ अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करना होगा। इसके बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें आपको अपने अकाउंट में मौजूद पीएफ के पैसे की जानकारी मिल जाएगी।

    SMS से पीएफ बैलेंस जानने के लिए इस नंबर पर मैसेज करें
    इसके अलावा आप एक मैसेज करके भी पीएफ बैलेंस जान सकते हैं। हालांकि इन दोनों सेवाओं के लिए आपका यूएएन (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) एक्टिव होना चाहिए। यदि आप एसएमएस के जरिए पीएफ बैलेंस जानना चाहते हैं तो EPFOHO UAN और भाषा का कोड टाइप करके 7738299899 पर भेज दें। इस सेवा का लाभ आप हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी समेत 10 भाषाओं में उठा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आप हिन्दी में बैलेंस जानना चाहते हैं तो EPFOHO UAN HIN टाइप करके  7738299899 पर मैसेज कर दें। यहां UAN के स्थान पर आपको अपना UAN नंबर लिखना होगा।


    अलग-अलग भाषाओं के लिए अलग-अलग कोड हैं जो निम्नलिखित हैं।
    1. अंग्रेजी के लिए कोई कोड नहीं है
    2. हिन्दी- HIN
    3.पंजाबी – PUN
    4. गुजराती – GUJ
    5. मराठी – MAR
    6. कन्नड़ – KAN
    7. तेलुगु – TEL
    8. तमिल – TAM
    9. मलयालम – MAL
    10. बंगाली – BEN

    Share:

    पेगासस कांड: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दायर नहीं किया हलफनामा, 13 सितंबर तक टली सुनवाई

    Tue Sep 7 , 2021
    नई दिल्ली। पेगासस जासूसी मामले (Pegasus spy case) पर केंद्र सरकार (central government) को आज सुप्रीम कोर्ट (Supreem Court) में हफनामा दायर करना था, लेकिन सरकार की ओर से दायर नहीं किया गया। केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता (Solicitor General Tushar Mehta) ने बताया कि कुछ कारणों से हलफनामा अभी दाखिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved