• img-fluid

    दीपोत्सव से पहले महाकाल में मनेगा बसंतोत्सव

  • January 30, 2022

    • 5 फरवरी को होगा ऋतुराज बसंत का आगमन भस्मार्ती में उड़ेगा गुलाल-चढ़ेंगे पीले फूल

    उज्जैन। 5 फरवरी को ऋतु परिवर्तन का महापर्व बसंतोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन भगवान महाकाल की भस्मार्ती में गुलाल उड़ेगा और भस्मार्ती के बाद भगवान को केसरिया पंचामृत से स्नान कराया जाएगा और उन्हें पीले वस्त्र और फूल चढ़ाए जाएंगे। महाकाल में शिवरात्रि पर होने वाले दीपोत्सव पर्व से पहले बसंतोत्सव की तैयारियाँ की जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने अयोध्या की तर्ज पर 1 मार्च को आ रही महाशिवरात्रि पर महाकाल परिसर सहित पूरे उज्जैन में दीपोत्सव पर्व मनाने की घोषणा की है। इसकी तैयारी भी जनसहयोग से चल रही है। इससे पहले 5 फरवरी को बसंत पंचमी आ रही है। पुजारी आशीष गुरु ने बताया कि बसंत पंचमी के अवसर पर भगवान महाकाल को सुबह भस्मार्ती के दौरान गुलाल चढ़ाया जाएगा और इसके बाद उन्हें केसरयुक्त पंचामृत से स्नान कराया जाएगा।


    स्नान पश्चात भगवान को पीले वस्त्र तथा आभूषण धारण कराएंगे, साथ ही उन्हें सरसों के पीले फूल चढ़ाए जाएंगे तथा केसर युक्त पकवानों का भोग लगाया जाएगा। महाकाल के अलावा शहर के अन्य मंदिरों में भी बसंत पंचमी पर विविध धार्मिक आयोजन होंगे। पुष्टिमार्गीय वैष्णव मंदिरों में बसंत पंचमी से ही फाग उत्सव की शुरुआत हो जाएगी। इस दिन सांदीपनि आश्रम में भी बसंतोत्सव मनाया जाएगा। यहाँ सुबह भगवान को केसर युक्त जल से स्नान कराया जाएगा तथा पीले वस्त्र पहनाए जाएंगे। ज्योतिषाचार्य अमर डिब्बेवाला ने बताया कि बसंत पंचमी को विद्यारंभ का दिन भी माना जाता है। इस दिन माँ सरस्वी का पूजन किया जाता है।

    अबूझ मुहूर्त में होते हैं जम कर विवाह
    हर वर्ष बसंत पंचमी के अबूझ मुहूर्त पर ढेरों विवाह समारोह आयोजित किए जाते हैं लेकिन पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण के चलते इनमें कमी आई है। बसंत पंचमी पर कई समाजों के सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होते हैं लेकिन इस वर्ष भी कोराना के चलते अब तक कहीं आयोजन होने की बात सामने नहीं आई है। हालांकि घरों से होने वाले विवाह समारोह बसंत पंचमी पर आयोजित होंगे।

    Share:

    गाँवों में कोरोना का 65 फीसदी तक बढ़ा संक्रमण

    Sun Jan 30 , 2022
    आज सुबह पॉजीटिव आए 164 मरीजों में से 113 ग्रामीण और तहसील इलाकों में मिले उज्जैन। कोरोना के घटते-बढ़़ते मामलों के बीच चौथे दिन भी ग्रामीण इलाकों में कोरोना का संक्रमण का ग्राफ बढ़त पर रहा है। आज जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में पूरे जिले में 164 नये मामले सामने आए हैं, इनमें से लगभग 65 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved