इंदौर। शहर की गड्ढामय सडक़ों पर अब तेजी से नगर निगम (municipal Corporation) ने पेंचवर्क (Screwwork) शुरू करवा दिया है। दीपावली (Deepawali) से पहले पूरे शहर को चकाचक करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके चलते रात्रिकालीन सफाई (Night Cleaning) के अलावा पेंचवर्क का काम भी चलेगा। कल रात भी विजय नगर (Vijay Nagar), होटल सायाजी चौराहा (Hotel Sayaji Square) सहित अन्य क्षेत्रों में निगम ने पेंचवर्क (Screwwork) करवाया। दूसरी तरफ गड्ढे ने एक महिला की जान भी ले ली। पिछले दिनों भी एक युवती की मौत हो गई थी फिलहाल बारिश बंद है, उसके चलते निगम पेंचवर्क के काम तेजी से करेगा।
निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल (Municipal Commissioner Mrs. Pratibha Pal) के मुताबिक चूंकि इस बार बारिश लगातार होती रही। देरी से शुरू होने के अलावा अभी दशहरे के बाद तक पानी गिरता रहा, जिसके कारण नगर निगम (municipal Corporation) पेंचवर्क (Screwwork) का काम नहीं शुरू कर सका। कुछ सडक़ों के गड्ढे भरवाए थे, मगर फिर आई बारिश के कारण करवाया गया पेंचवर्क (Screwwork) चौपट हो गया। मगर अब बारिश (Rain) बंद है। इसलिए निगम ने तेजी से गड्ढे भरवाने का काम शुरू कर दिया है। अब ठेकेदारों के भी प्लांट शुरू हो गए हैं। वहीं दीपावली (Deepawali) का बड़ा त्यौहार भी आ रहा है। उसके पहले नगर निगम (municipal Corporation) सभी सडक़ों की मरम्मत कर देगा। हर साल रात्रिकालीन सफाई भी होती है। इसका भी अभियान चलेगा और पेंचवर्क का काम भी रात में किया जाएगा, क्योंकि दिन में यातायात के कारण पेंचवर्क (Screwwork) का काम भी प्रभावित होता है। कल रात भी निगम ने कई स्थानों पर पेंचवर्क किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved