मुंबई। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का मामला भले मुंबई हाईकोर्ट पहुंच जाने के चलते इसकी रिलीज दिसंबर में मुश्किल नजर आ रही है, लेकिन उससे पहले वाजपेयी की जिंदगी पर अब छोटे पर्दे के लिए धारावाहिक का ‘अटल‘ का निर्माण शुरू होने जा रहा है। धारावाहिक ‘अटल’ के माध्यम से अटल बिहारी के बचपन के अनकहे पहलुओं को दिखाया जाएगा।
एंड टीवी पर जल्द ही प्रसारित होने जा रहे धारावाहिक ‘अटल’ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन के अनकहे पहलुओं के साथ-साथ उन घटनाओं पर भी प्रकाश डाला जाएगा, जिनकी वजह से वह राजनीति में आए और देश के निर्माण में अहम भूमिका निभाई। अटल बिहारी वाजपेयी ने कार्यकाल में ऐसे कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिसने देश की नियति तय की और इसे वैश्विक मंच पर एक नई पहचान दिलाई। अटल बिहारी वाजपेयी ने निर्णायक कार्यों से इतिहास के पन्नों में अपना नाम अंकित किया और ऐसी अतुलनीय विरासत छोड़कर गये, जिसने अपार कामयाबी और प्रगति के एक युग को परिभाषित किया।
अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) एक प्रभावशाली नेता थे और भारतीयों के दिलों में उनके लिए अत्यधिक सम्मान है। एंड टीवी अपने शो ‘अटल‘ (Show Atal) के माध्यम से उनके बचपन के अनकहे पहलुओं को प्रस्तुत करेगा। इस शो में एक ऐसे नेता के जीवन के आरंभिक वर्षों की कहानी दिखाई जाएगी, जिसने भारत की नियति को आकार देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही इस शो की कहानी में उनकी मां के साथ उनके संबंध पर प्रकाश डाला जायेगा, जिन्होंने उनकी आस्थाओं, मूल्यों और चिन्तन पर गहरा प्रभाव डाला।
एंड टीवी हाल ही में अपने शो ‘अटल‘ का प्रोमो रिलीज (promo release) किया है। इस शो के लिए अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन और युवावस्था (childhood and youth) का किरदार निभाने वाले किरदार का चयन अभी बाकी है। धारावाहिक (serial) की घोषणा के बाद से ही इसे लेकर काफी सरगर्मी देखी जा रही है। चैनल इस बारे में अपनी बाकी योजनाओँ का खुलासा जल्द करने वाला है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved