img-fluid

मधुमक्खियों ने कर दी 64 पेंग्विंस की हत्या, आंखों को फूल समझ बनाया निशाना

September 25, 2021

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में एक ऐसी अजीबोगरीब घटना हुई है, जो आपको अचंभे में डाल देगी. यहां तक कि वैज्ञानिक भी इस घटना को देखकर हैरान हैं. यहां मधु​मक्खियों (bees) ने 64 South African Penguins को अपने डंक से मार डाला(64 killing of penguins). SANParks टेबल माउंटेन नेशनल पार्क (SANParks Table Mountain National Park) ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि मधुमक्खियों ने इनकी आंखों पर हमला किया था. आंखों में डंक मारने से इन पेंग्विंस के शरीर में जहर फैल गया और उनकी मौत हो गई.
अफ्रीकन पेंग्विंस (South African penguins) का औसत वजन 2.2 से 3.5 किलोग्राम तक होता है. ये करीब 24 से 28 इंच लंबे होते हैं. पेंग्विंस पर जहां हमला हुआ, वहां मरी हुई मधुमक्खियां भी पाई गई हैं. अफ्रीकन पेंग्विंस(South African penguins) पर जिन मधुमक्खियों ने हमला किया, उन्हें केप हनी बी कहा जाता है. जीव विज्ञानियों ऐसा लगता है कि पेंग्विंस की आंखों के ऊपर एक खास तरह का गुलाबी धब्बा होता है और हो सकता है कि गुलाबी धब्बे को मधुमक्खियों ने फूल समझ लिया हो.



17 सितंबर को नेशनल पार्क में 63 पेंग्विंस मरी हुई पाई गईं और इसके अगले दिन एक और पेंग्विंग की बॉडी मिली. साउथ अफ्रीकन नेशनल पार्क ऑर्गेनाइजेशन (SANParks) के रेंजर्स ने केप टाउन के पास टेबल माउंटेन नेशनल पार्क में 64 पेंग्विंस को मरा हुआ पाया. इस पार्क में पेंग्विंस को संरक्षित करने के लिए रखा गया था. इन पेंग्विंस की प्रजाति अब खतरे में है. पूरी दुनिया में इस प्रजाति के 42 हजार पेंग्विंस ही बचे हैं. पेंग्विंस की यह प्रजाति इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर की रेड लिस्ट में है.
नेशनल पार्क ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि इनके शरीर पर किसी बाहरी चोट के निशान नहीं दिखे, न ही किसी पक्षी के हमला करने की बात देखने पर पता चली, लेकिन जब इन पेंग्विंस का Necropsies यानी पोस्टमार्टम किया गया, तब पता चला कि इनकी आंखों के आसपास मधुमक्खियों ने अपने जहरीले डंक से हमला किया था.
जीव विज्ञानी डेविड रॉबर्ट्स ने कहा कि नेक्रोपसीस के बाद जांच में ये सामने आया कि मधु​मक्खियों ने पेंग्विंस की आंखों को निशाना बनाया था. वैज्ञानिकों को इस बात से भी हैरानी है कि मधुमक्खियां पूरे शरीर पर हमला करती हैं, जो घटना हुई है, ऐसा आमतौर पर नहीं होता. ये विचित्र है.

Share:

भारतीय करेंसी के आगे इतने कमजोर है पाकिस्तानी नोट

Sat Sep 25 , 2021
नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान (Pakistan) के बिगड़ते आर्थिक हालात अक्‍सर देश-दुनिया की खबरों का हिस्‍सा बने रहते हैं. वहां महंगाई आसमान छू रही है. 1 लीटर दूध की कीमत (Milk Price) ही वहां 130 से 140 रुपये के बीच है. वहां लोग जितने रुपये में एक कप चाय पीते हैं उतने में भारत (India) में नाश्‍ता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved