img-fluid

मधुमक्खी ने किया ऐसा हमला कि एक युवक की मौत हो गई 

March 23, 2024
मुरैना (Morena)। अंबाह थाना क्षेत्र (Ambah police station area) के करौली माता रोड पर बम्मा के पास शुक्रवार को एक पेड़ के नीचे बैठे आधा दर्जन लोगों पर अचानक से मधुमक्खी ने हमला (bee attack) कर दिया। मधुमक्खियों का हमला इतनी तेजी से हुआ कि लोगों को संभलने का भी समय नहीं मिला और मधुमक्खियों ने लगभग आधा दर्जन लोगों को बुरी तरह से काट लिया।

[relopst]
बताया जाता है कि सरसों की फसल काटने के लिए शुक्रवार को कुछ लोग अपने खेत पर एकत्रित हुए थे। इस दौरान फसल काटने वाले एक पेड़ के नीचे बैठकर सुस्ताने लगे कि तभी अचानक इन सभी पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। हमला इतनी तेजी से था कि किसी को भी संभलने तक का मौका नहीं मिला। स्थिति यह हो गई कि एक-एक व्यक्ति के शरीर पर ही सैंकड़ों मधुमक्खी चिपक गईं। मधुमक्खियों के हमले में घायल युवक कैलाश पुत्र मोहन सखबार उम्र 34 साल की गंभीर हालात होने की वजह से उसे जिला अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, जहां उसने दम तोड़ दिया।

इसी इसी तरह एक अन्य युवक रिंकू गुर्जर पुत्र नरेश गुर्जर उम्र 33 साल निवासी भत्तपुर को भी बुरी तरह काट लिया था, उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अम्बाह से जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया था,जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहीं 4 से 5 लोगों का अंबाह अस्पताल में ही इलाज किया जा रहा है। जिसमें रामनिवास पुत्र मातादिन, राजू पुत्र राम स्नेही ओझा, जय नारायण पुत्र जगदीश त्यागी शामिल हैं।

Share:

थॉमस और उबेर कप 2024: भारतीय पुरुष और महिला टीमों को मिला कठिन ड्रा

Sat Mar 23 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) (Badminton World Federation (BWF)) ने थॉमस और उबेर कप (Thomas and Uber Cup) के लिए ड्रा घोषित कर दिया गया है। दोनों टूर्नामेंट (both tournaments) में 16 टीमें शामिल हैं, जिन्हें चार समूहों में बांटा गया है। टूर्नामेंट 27 अप्रैल से 5 मई तक खेले जाएंगे। मौजूदा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved