img-fluid

एयरप्लेन पर किया मधुमक्खियों ने अटैक, फिर ये हुआ…

December 02, 2020


कोलकाता । यह बात सुनने में भले ही अचरज भरी लगे, लेकिन सच है कि फ्लाइट पर मधुमक्खियां अटैक कर रही हैं, जिसके कारण अब इन्‍हें समय पर उड़ान भरने में देरी हो रही है। हालांकि इस मामले को अभी 48 घण्‍टे बीत चुके हैं, लेकिन फ्लाट लेट क्‍यों हो रही हैं, पहले कोई बोलने को तैयार नहीं था, लेकिन अब जाकर इसका राज बाहर आया है।
दरअसल, टीओआई के मुताबिक, कोलकाता में विस्तारा एयरलाइन के दो एयरक्राफ्ट के साथ ऐसा हुआ है कि उनपर लाखों की तादाद में मधुमक्खियां आकर बैठ गई। यहां तक कि खिड़कियों वाले हिस्सों को मधुमक्खियों ने पूरा कवर कर दिया। इस बारे में एयरलाइन से जुड़े प्रवक्ता ने बताया कि ये रविवार की शाम और सोमवार की सुबह हुई घटनाएं हैं। दोनों दिन इस तरह की घटनाएं हुई।

हालांकि, एयरलाइन वालों ने एयरपोर्ट ऑपरेटर से अलग बे लेने की बात कही थी। प्लेन पर इतनी मधुमक्खियां आ गई थी कि उन्हें हटाने में ही काफी समय लग गया। लाखों मधुमक्खियां प्लेन के ऊपर बैठी थीं, फिर इनको हटाने के लिए वॉटर जेट स्प्रे की गई। जो प्लेन शाम को 5:30 पर जाना था, वो 6:30 मिनट पर टेकऑफ हुआ।

अगले दिन फिर हुए शॉक्ड
अगले दिन फिर से विस्तारा के ग्राउंड स्टॉफ कर्मचारी शॉक्ड रह गए। उन्होंने देखा कि फिर से विस्तारा के ही एक प्लेन पर मधुमक्खियां बैठी हैं। ये प्लेन पोर्ट ब्लेयर जाना था। टाइमिंग 10:30 की थी। लेकिन फिर से वॉटर जेट की सहायता ली गई। इस प्लेन को टेकऑफ होते होते भी 11:30 बज गए थे। कुछ पायलटों ने बताया कि जब तक मधुमक्खियां हट नहीं जाती तब तक पायलट प्लेन नहीं उड़ा सकते। ऐसा में किसी भी तरह की घटना होने की आशंका बनी रहती है।

वहीं, इस मामले को लेकर कोलकाता एयरपोर्ट डायरेक्टर कौशिक भट्टाचार्य से बात की गई तो उन्‍होंने बताया कि ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। एयरपोर्ट ग्राउंड और टर्मिनल बिल्डिंग को देखा जा रहा है कि कहीं मधुमक्खियों ने छत्ता तो नहीं बना रखा। उनको भगाने के लिए स्प्रे भी की गई। अभी तक कोई भी छत्ता नहीं मिला है। हालांकि पहले भी ऐसा हुआ था तो कोई छत्ता नहीं मिला था। इन मक्‍खियों को लेकर सोचा यहां तक जा रहा है कि ये कहीं प्रवासी मधुमक्खियां ना हों, जो कहीं आते-जाते यहां ठहर गई हों।

Share:

पूर्वोत्तर में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 575 नये मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,19181 हुई

Wed Dec 2 , 2020
गुवाहाटी । सिक्किम समेत पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या में पिछले कुछ दिनों से काफी कमी देखी जा रही है। साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। पूर्वोत्तर में सबसे अधिक मामले असम, दूसरे नंबर पर त्रिपुरा व तीसरे पर मणिपुर में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved