आष्टा। शहर के अलीपुर स्थित जनपद चौराहे पर सुबह 10 बजे से एक बार फिर से मधुमक्खियों ने आने जाने वाले लोगों को काटना शुरू कर दिया हैए यह रास्ता पुराना भोपाल इंदौर मार्ग से मिरपुरा और जनपद तरफ जाता है इन दोनों ही मार्गो से आने जाने वाले लोगों को मधुमक्खियां काट रही हैं जहां कई घायल होकर अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं तो वही कल एक बुजुर्ग की मधुमक्खी काटने से मौत भी हो गई है लेकिन अभी तक प्रशासन और नगरपालिका के जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है ।शायद नगर पालिका और प्रशासन किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है।
दरअसल शहर के वार्ड क्रमांक 3 में अलीपुर जनपद चौराहा मीरपुरा आने जाने वाले रास्ते पर माता मंदिर के पीछे पेड़ पर से मधुमक्खियां आने जाने वाले लोगों को जख्मी कर रही है यह सिलसिला तीन.चार दिनों से जारी है जहां पहले दिन शहर के कवि शैलेश शर्मा व एक लड़की सहित दो तीन लोगों को मधुमक्खियों ने काट लिया था। जिन्होंने शहर के सिविल अस्पताल व सेमनरी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है वही कल भी मधुमक्खियों का आने.जाने वालों पर हमला जारी रहा कल दोपहर में एक बुजुर्ग निकल रहे थे अचानक संभल पाते उससे पहले ही मधुमक्खियों ने घेर लिया ज्यादा मधुमक्खियों के काटने से उनकी मौत हो गई।
कुछ समझ पाता उससे पहले ही मधुमक्खियों ने काट लिया
शहर के मिरपुरा में रहने वाले कवि शैलेश शर्मा ने बताया की 2 दिन पहले मैं वहां से बाजार के लिए निकल रहा था लेकिन मेरे ऊपर अलीपुर जनपद चौराहे पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर काट लिया जिससे में अपनी बाइक फेंक कर जान बचाई और फिर सिविल अस्पताल में अपना उपचार कराया वहां ठीक से नहीं होने कारण सेमनरी रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय में उपचार करा रहा हूं श्री शर्मा ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन के जिम्मेदारों को इस और ध्यान देना चाहिए लोग अलीपुर क्षेत्र में काफी परेशान है।
आने जाने वाले दुविधा में
दरअसल अलीपुर जनपद चौराहा अति व्यवस्था चौराहों में से है। जनपद कार्यालय यहीं पर स्थित है तो वही चार्टर्ड बस का ऑफिस भी पास में एसाथ ही भोपाल इंदौर मार्ग भी यहीं से निकलता है बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहता है और आश्चर्य की बात है कि 4 दिनों के बाद भी नगर पालिका और ना ही प्रशासन ने इस ओर ध्यान दिया। जबकि स्थानीय नागरिकों ने जिम्मेदारों को कई बार अवगत करा दिया।
वार्ड पार्षद ने नगर पालिका के जिम्मेदारों को कराया अवगत
शहर के वार्ड 3 के पार्षद राजकुमार मालवीय ने बताया कि मैंने मधुमक्खियों के लोगों काटने की जानकारी नगरपालिका के सीएमओ नंदकिशोर परशानियां को कर दी है वही आज प्रशासन को भी अवगत करा दुगा मालवीय ने बताया कि यहां आने जाने वाले कई लोगों को मधुमक्खियां काट रही हैं। वही मधुमक्खी काटने से कल एक की मौत भी हो गई थी। कई जख्मी अस्पतालों में उपचार भी करा रहे हैं। इसलिए नगर पालिका एवं प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए। इस संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी नंदकिशोर परसानिया से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि मैं अभी सीहोर में मीटिंग में हूं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved