वॉशिंगटन। एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) के कारनामों का खुलासा सोशल मीडिया (Social Media) पर किया है. बॉयफ्रेंड (Boyfriend) ने उसे किस तरह से 2 साल तक धोखा (Boyfriend Cheat Girlfriend) दिया और लगातार झूठ बोलता रहा, इस बारे में उसने एक वीडियो शूट कर टिकटॉक (TikTok) पर अपलोड किया है. ये वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला…
दरअसल, ये मामला अमेरिका(US) का है, जहां TikTok वीडियो के जरिए कैथरीन (Kathryn) नाम की लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड की असलियत बताई. कैथरीन (Kathryn) ने कहा कि 2018 में मैं उस शख्स से मिली थी. कुछ ही मुलाकात में मुझे उससे प्यार हो गया और उसके साथ जिंदगी बिताने की सपने संजोने लगी.
लेकिन इस बीच अप्रैल 2020 में कैथरीन(Kathryn) का बॉयफ्रेंड अचानक से ‘लापता’ हो गया. उसने फोन, मैसेज, मिलना सब बंद कर दिया. जिसके चलते कैथरीन ने पुलिस में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई, मगर उसका कोई पता नहीं चला. उल्टे पुलिस ने कहा कि कैथरीन द्वारा बताए गए नाम का कोई शख्स है ही नहीं. यानी कि कैथरीन के बॉयफ्रेंड का नाम-पता सब फर्जी था. ‘द सन यूके’ के मुताबिक, इस बात से कैथरीन (Kathryn) को बड़ा झटका लगा. क्योंकि जिस बॉयफ्रेंड के साथ वो दो साल से साथ थी, वो ही उसे धोखा दे रहा था. ऐसे में कैथरीन ने उसकी पोल सबके सामने लाने की ठानी. उसने सोशल मीडिया पर उसकी असलियत बताते हुए वीडियोज अपलोड किए, जिन्हें हजारों लोगों ने देखा. कैथरीन ने बताया कि दोस्ती के कुछ समय बाद ही मुझे आभास होना चाहिए था कि वो शख्स मुझे धोखा दे रहा है, लेकिन तब मैं उसके प्यार में अंधी थी. कैथरीन कहती हैं कि वो हमेशा मुझसे होटल में मिलता था. सोशल मीडिया न यूज करने का दावा करता था. उसने कभी अपने परिवार से नहीं मिलवाया. हरदम बहाने बनाता था. लेकिन मैं फिर भी उस पर यकीन करती रही. कैथरीन ने कहा कि एक बार जब अचानक से वो मुझे मिला तो बताया कि उसकी मां बहुत बीमार है, वो उनकी देखभाल में बिजी है. जब मैंने मां से मिलवाने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया. इतना ही नहीं एक और बार जब वो मिला तो खुद को कोरोना से पीड़ित बता दिया, असल में सही था. हालांकि, मेरे वीडियो बनाने के बाद उसके वकील ने मुझसे से संपर्क किया, लेकिन वो अबतक सामने नहीं आया. उसने मुझे 2 साल तक धोखा दिया.