img-fluid

नईखेड़ी के समीप बीएड् के छात्र की ट्रेन से गिरकर मौत

February 27, 2023

  • रात में सूचना के बाद पुलिस पहुँची-आधार कार्ड से हुई शिनाख्त

उज्जैन। कल देर रात नईखेड़ी के समीप एक युवक की टे्रेन से गिरकर मौत हो गई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और शव बरामद कर लिया। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हो गई है तथा पुलिस ने उसके कोरबा निवासी परिजनों को सूचना दे दी है। भैरवगढ़ थाना प्रभारी प्रवीण पाठक ने बताया कि कल रात नईखेड़ी में ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत होने की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और रेल पटरियों के पास से युवक के शव को बरामद कर लिया।


मृतक के पास से पुलिस को आधार कार्ड मिला है जिससे उसका नाम हिमांशु पिता राजकुमार निवासी कोरबा छत्तीसगढ़ के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि उसकी जेब से भोपाल से उज्जैन का टिकिट भी मिला है जो 22 फरवरी का है। पुलिस ने उसके पिता राजकुमार से इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि उनका पुत्र भोपाल में रहकर बीएड् की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस की सूचना के बाद परिजन रवाना हो गए हैं और दोपहर तक यहाँ आ जाएंगे। उनकी मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिजनों के आने के बाद ही पता चलेगा कि वह उज्जैन आने के बाद यहाँ से कहाँ गया था।

Share:

जनस्वास्थ्य रक्षक 14 मार्च को करेंगे विधानसभा का घेराव

Mon Feb 27 , 2023
उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार की उपेक्षा के शिकार प्रदेश के 51 हजार 953 जन स्वास्थ्य रक्षक 14 मार्च को भोपाल में विधानसभा पर धरना प्रदर्शन कर अपनी मांंगें रखेंगे और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपेंगे। पदाधिकारियों ने बताया कि इसके पूर्व संगठन ने सभी स्थानों पर भाजपा के विधायकों व सांसदों को आखरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved