शहर के हर अस्पताल में मरीजों की फजीहत…रोजाना हो रहे हंगामे
इंदौर। लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों (Corona Patients) के चलते अब अस्पतालों (hospitals) में दबाव-प्रभाव साफ नजर आ रहा है। जहां परसों भंवरकुआं थाना क्षेत्र (Bhanwarkuan Police Station Area) के गुर्जर अस्पताल (Gurjar Hospital) में आक्सीजन (Oxygen) खत्म होने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। कल रात भी पलासिया स्थित ग्रेटर कैलाश हास्पिटल (Greater Kailash Hospital) पहुंचे कुछ परिजनों ने हंगामा किया, उनका कहना था कि उनके मरीज को भर्ती नहीं किया जा रहा है।
हंगामे की सूचना जैसे ही पलासिया पुलिस (Police) को मिली तो भारी पुलिस बल यहां पहुंचा, हालांकि पुलिस (Police) पहुंचे इससे पहले ही हंगामा करते हुए कोरोना मरीज के परिजन मरीज को यहां से ले गए। बाद में वहां जैसे पुलिस पहुंचीं और हंगामा करने वालों को खोजने लगी तो एक भी हाथ नहीं आया। परिजनों ने एक डाक्टर (Doctor) के साथ अभद्रता और अस्पताल के काउंटर पर लगाया गया कांच भी तोड़ दिया गया। यह वाकया सिर्फ ग्रेटर कैलाश का ही नहीं है, इंदौर के ज्यादातर अस्पतालों में इस तरह की घटनाएं देखने-सुनने को मिल रही है, जहां परिजन इलाज को लेकर हंगामा कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved