img-fluid

इंदौर के अस्पताल में बेड नहीं मिला, परिजनों का हंगामा

April 13, 2021

शहर के हर अस्पताल में मरीजों की फजीहत…रोजाना हो रहे हंगामे
इंदौर। लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों (Corona Patients) के चलते अब अस्पतालों (hospitals) में दबाव-प्रभाव साफ नजर आ रहा है। जहां परसों भंवरकुआं थाना क्षेत्र (Bhanwarkuan Police Station Area) के गुर्जर अस्पताल (Gurjar Hospital) में आक्सीजन (Oxygen) खत्म होने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। कल रात भी पलासिया स्थित ग्रेटर कैलाश हास्पिटल (Greater Kailash Hospital) पहुंचे कुछ परिजनों ने हंगामा किया, उनका कहना था कि उनके मरीज को भर्ती नहीं किया जा रहा है।


हंगामे की सूचना जैसे ही पलासिया पुलिस (Police) को मिली तो भारी पुलिस बल यहां पहुंचा, हालांकि पुलिस (Police) पहुंचे इससे पहले ही हंगामा करते हुए कोरोना मरीज के परिजन मरीज को यहां से ले गए। बाद में वहां जैसे पुलिस पहुंचीं और हंगामा करने वालों को खोजने लगी तो एक भी हाथ नहीं आया। परिजनों ने एक डाक्टर (Doctor) के साथ अभद्रता और अस्पताल के काउंटर पर लगाया गया कांच भी तोड़ दिया गया। यह वाकया सिर्फ ग्रेटर कैलाश का ही नहीं है, इंदौर के ज्यादातर अस्पतालों में इस तरह की घटनाएं देखने-सुनने को मिल रही है, जहां परिजन इलाज को लेकर हंगामा कर रहे हैं।

Share:

Parveen Bobby की वजह से Kabir Bedi ने पत्नी से की थी नाम बदलने की डिमांड

Tue Apr 13 , 2021
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी (Kabir Bedi) इन दिनों अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘स्टोरीज आई मस्ट टेल: द इमोशनल जर्नी ऑफ द एक्टर’ (Stories I Must Tell : The Emotinal of an Actor) को लेकर सुर्खियों में छाए हैं। इस ऑटोबायोग्राफी में कबीर बेदी ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई रहस्यों का खुलासा किया है। जिसमें परवीन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved