img-fluid

BED और NET पास सिंगर ने खोला टी-स्‍टॉल, जानिए वजह

September 12, 2022

अम्‍बेडकनगर। उत्‍तरप्रदेश के अम्‍बेडकनगर (ambedaknagar of tar pradesh) की जिला पंचायत सदस्‍य प्रतिमा यादव (District Panchayat Member Pratima Yadav) ने BED और NET पास कर रखा। इसके बाद उन्‍होंने प्रतिमा चाय मंत्रालय के नाम से टी स्टाल खोला है। इस टी स्टाल (tea stall) के माध्यम से जहां उन्होंने सरकार पर नौकरी न देने का कटाक्ष किया। वहीं युवाओं को खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए आगे आने का संदेश दे रही हैं।

आपको बता दें कि यूपी के अम्‍बेडकनगर की जिला पंचायत सदस्‍य प्रतिमा यादव ने बीएड और नेट कर रखा। वह लोकगायिका के रूप में भी काफी मशहूर हैं लेकिन अभी एक नई वजह और अलग वजह से चर्चा में आ गई हैं। प्रतिमा ने अम्‍बेडकरनगर में टी-स्‍टॉल खोला है और इसे नाम दिया है ‘प्रतिमा चाय मंत्रालय’।

इस संबंध में जिला पंचायत सदस्‍य होने के बाद टी-स्‍टॉल खोलने के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने बताया कि जिला पंचायत में उन्‍हें सैलरी नहीं मिलती तो हमने खुद का बिजनेस शुरू किया है। उन्‍होंने कहा कि सरकार सबको नौकरी नहीं दे सकती इसलिए निराश होने की बजाए पढ़े-लिखे युवाओं को अपना बिजनेस शुरू करके आगे बढ़ना चाहिए।



आपको बता दें कि प्रतिमा यादव बचपन से ही संगीत के साथ-साथ पढ़ाई-लिखाई में भी काफी तेज रही हैं। उन्‍होंने पढ़ाई के साथ ही संगीत सीखा। एमए, बीएड और नेट पास किया। प्रतिमा का कहना कि देश में बेरोजगारी की समस्‍या तो है। सरकार नौकरी नहीं दे रही है। युवा तैयार में लगे हें लेकिन कब तक नौकरी की तैयारी करेंगे। यदि नौकरी नहीं मिल रही है तो युवाओं को अपना रोजगार खोज लेना चाहिए।

प्रतिमा यादव, लोकगायिका के रूप में कई पुरस्‍कार जीत चुकी हैं। वह आकाशवाणी और दूरदर्शन पर अपने कार्यक्रम प्रस्‍तुत करती रही हैं। इसके साथ ही कई महोत्‍सवों में भी बड़े मंच से प्रस्‍तुति दे चुकी हैं। सरकारी स्‍तर पर आयोजित होने वाले जागरूकता कार्यक्रमों में भी प्रतिमा की सहभागिता रहती है।

गायन और पढ़ाई-लिखाई के अलावा प्रतिमा राजनीतिक क्षेत्र में भी खासी सक्रिय हैं। वह अकबरपुर द्वितीय से जिला पंचायत सदस्‍य हैं। ‘प्रतिमा चाय मंत्रालय’ के जरिए प्रतिमा की योजना लोगों को चाय के साथ ही फास्ट फूड भी मुहैया कराने की है। वह नवीन फूड वैन का संचालन करेंगी। यह वैन कलेक्ट्रेट, जिला अस्पताल, विकास भवन, जिला पंचायत भवन और अकबरपुर तहसील के आसपास घूमती रहेगी।

Share:

रूस का खारकीव पर जबरदस्त हमला, एक हजार यूक्रेनी मारे गए

Mon Sep 12 , 2022
मास्को। रूस (Russia) द्वारा कल खारकीव (Kharkiv) से सेना हटाए जाने पर यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की (Ukrainian President Zelensky) की  खुशियां उस समय समाप्त हो गई, जब रूसी सेना (Russian army) ने खारकीव (Kharkiv) पर अब तक का सबसे बड़ा हमला कर न केवल पूरे शहर को तहस-नहस कर दिया, बल्कि एक हजार से अधिक लोगों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved