नई दिल्ली (New Dehli)। विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj)ने खुलासा किया कि इरफान खान (irfan khan)से वह बीच में इस कदर नाराज (Angry)थे कि उन्होंने 2-3 साल तक बात नहीं की। इरफान फोन (Phone)करते थे लेकिन वह उठाते नहीं थे। फिर सात खून माफ के वक्त उनके बीच पैचअप हुआ।
2003 में आई ‘मकबूल’ में इरफान खान ने विशाल भारद्वाज के साथ काम किया। यह हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक है और आज भी इसमें इरफान के अभिनय को याद किया जाता है। फिर दोनों ने ‘हैदर’ और ‘सात खून माफ’ में काम किया। दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी लेकिन एक दौर ऐसा भी आया जब दोनों के बीच कई सालों तक बात नहीं हुई। विशाल भारद्वाज फिल्म ‘इश्किया’ में भी इरफान को लेना चाहते थे लेकिन उन्होंने यह फिल्म मना कर दी थी। बाद में ‘इश्किया’ में नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी ने लीड रोल किया। उनके साथ विद्या बालन एक्ट्रेस के रूप में थीं।
इरफान और विशाल के बीच हुआ था मतभेद
विशाल ने बताया इरफान के मना करने की वजह से वह उनसे बेहद नाराज हो गए थे। द लल्लनटॉप के साथ इंटरव्यू में विशाल ने यह पूरा किस्सा बताया। वह कहते हैं, “हम इश्किया बना रहे थे जिसे अभिषेक चौबे डायरेक्ट कर रहे थे। इसमें इरफान खान को होना था। हम कभी भी इरफान खान से आगे सोचते ही नहीं थे। वह पहले ही इसे करने के लिए राजी थे। जब उनके पास पहुंचे तो उन्होंने कहा, ‘ओह विशाल सर मैंने अपनी डेट्स दूसरी फिल्म को दे दी है।’ मैंने उनसे पूछा क्यों तो उन्होंने कहा, ‘आपकी नो स्मोकिंग फ्लॉप हो गई तो मैंने सोचा कि अब आप दूसरी फिल्म नहीं बनाएंगे।’ और हमने एक बड़ी एक्ट्रेस को मना कर दिया था क्योंकि उन्होंने कहा था कि ‘मैं इरफान के साथ काम नहीं करूंगी क्योंकि वह कमर्शियल एक्टर नहीं हैं।’ हमने उनसे कहा था कि अगर आप इरफान के साथ काम नहीं करेंगी तो हम आपके साथ काम नहीं करेंगे। अब मुझे इस बात पर हंसी आ रही है लेकिन मुझे उस पर बहुत गुस्सा आया था। मैंने कहा, ‘फिल्में चलती हैं, फ्लॉप हो जाती हैं लेकिन तुम्हें यह सोचने की हिम्मत कैसे हुई कि मैं अपनी फिल्मों के लिए स्टैंड नहीं लूंगा।’ दो-तीन साल मैंने उसके फोन नहीं उठाए, उससे बात नहीं की। फिर उसने फोन करना भी बंद कर दिया।’
इस तरह फिर से हुई दोस्ती
आगे चलकर 2011 में आई ‘सात खून माफ’ के वक्त विशाल और इरफान के बीच पैचअप हुआ। विशाल ने बताया, “सात खून माफ के किरदार के लिए कोई भी हां नहीं कर रहा था क्योंकि वह पत्नी को पीटता था। यह एक जटिल किरदार था जो पत्नी की पिटाई करके सेक्शुअली खुशी महूसस करता था। यह किरदार बहुत अच्छा था और इसे रस्किन बॉन्ड ने लिखा था। हर छोटा-बड़ा एक्टर उस रोल को मना कर रहा था तब मैंने सोचा कि अगर इरफान होता तो वह यह किरदार करता। तब मैंने उसे कॉल किया लेकिन पहली रिंग के बाद कॉल ड्रॉप कर दी। उसने वापस फोन किया और मुझसे पूछा कि मैंने कॉल क्यों किया। मैंने बताया कि एक रोल है। उसने कहा, ‘नैरेशन की जरूरत नहीं है बस मैं आपके साथ काम करना चाहता हूं।’ तब से हमारी दोस्ती फिर से शुरू हो गई।”
विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘खुफिया’ नेटफ्लिक्स पर 5 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इसमें तब्बू, अली फजल और वामिका गब्बी हैं।