• img-fluid

    इस वजह से इस युवा की डिजाइन 20 रुपए के सिक्के के लिए सिलेक्ट की गई

  • December 02, 2020

    नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के एक युवा के डिजाइन को इतना पसंद किया गया कि उसे 20 रुपए का नए सिक्के के लिए चयनीत किया गया है। उस युवा की सोच काफी खास रही, जिसे हर किसी ने सराहा है।
    रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 20 रुपए का सिक्का हाल ही में जारी किया है। इस सिक्के के डिजाइनिंग का कॉन्सेप्ट छग के मुंगेली के रहने वाले स्वप्निल ने दिया था। स्वप्निल इस समय नेशनल स्कूल ऑफ डिजाइनिंग अहमदाबाद में पीजी की पढ़ाई कर रहे हैं।
    20 रुपये के सिक्के की डिजाइनिंग के लिए भारत सरकार ने देशभर के डिजाइनिंग संस्थानों से कॉन्सेप्ट मांगा था। इस दौरान नेशनल स्कूल ऑफ डिजाइनिंग अहमदाबाद के छात्रों से भी सिक्के का कॉन्सेप्ट मांगा गया था। जिसमें स्वप्निल ने भी अपना कॉन्सेप्ट दिया था। उनका यह कॉन्सेप्ट सरकार को पसंद आया और उसी आकार में 20 रुपए के सिक्के को बना दिया गया।


    यह खास है स्वप्निल के डिजाइन किए सिक्के में
    20 रुपए के नए सिक्के में भारत एक कृषि प्रधान देश है कि झलक दिखाने के लिए धान की बड़ी बालियां को शामिल किया गया है। सिक्के के चारों तरफ 12 बैंड हैं, जो 2 रुपये के सिक्के से 1 अधिक है। 2 रुपए के सिक्के में चारो तरफ 11 बैंड हैं।
    20 रुपये के सिक्के का कॉन्सेप्ट चयनित होने पर स्वप्निल काफी खुशी है। स्वप्निल का कहना है कि धान की बालियां लगाने की वजह से उसका कॉन्सेप्ट चयनित हुआ है। आपको बता दें कि स्वप्निल को इसके लिए 1 लाख रुपए का पुरस्कार भी दिया गया है।

    Share:

    भारत में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 36,604 नए मामले, 501 लोगों की मौत

    Wed Dec 2 , 2020
    नई दिल्ली । देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 95 लाख के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 36 हजार 604 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 94,99,414 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 501 लोगों की मौत हो गई। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved