img-fluid

इस वजह से भारतीय गीतकार ने पाकिस्तानी गायक के जोड़े थे हाथ, अजय देवगन ने सुनाया किस्सा

  • April 02, 2025

    मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने बॉलीवुड को 100 से ज्यादा फिल्में दी हैं। उनकी फिल्मों में बेहतरीन गाने हैं। उनकी फिल्म ‘कच्चे धागे’ साल 1999 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के कई गाने पाकिस्तानी गायक नुसरत फतेह अली खान ने गाए थे। फिल्म के गाने आज फी लोगों की जबान पर चढ़ते हैं। अजय देवगन ने सोनी टीवी पर एक प्रोग्राम में इस गाने के बनने की कहानी के बारे में बताया है। उन्होंने बताया है कि कैसे इस फिल्म के गानों को लेकर आनंद बख्शी ने नुसरत फतेह अली खान के हाथ जोड़े थे।


    अजय देवगन ने बताया कि नुसरत फतेह अली खान की जो लास्ट एल्बम थी वह मेरी फिल्म ‘कच्चे धागे’ के लिए थी। नुसरत साहब पाकिस्तान से आए और मुंबई में रुके थे। वह यहां म्यूजिक बनाने के लिए महीना भर रुके थे। नुसरत साहब का वजन बहुत ज्यादा था। तो उन्होंने बख्शी साबह को कहा कि आप आइए और हम साथ में गाने बनाएंगे। क्योंकि वह उस वक्त सफर नहीं कर सकते थे। वह गाड़ी में फिट नहीं आते थे। आनंद बख्शी को लगा कि यह पाकिस्तान से आया है और इसका बहुत घमंडी है। ये मेरे यहां क्यों नहीं आ रहा है?

    अजय देवगन ने आगे बताया कि बख्शी साहब गाना लिख कर भेजते थे तो नुसरत साहब उसे रिजेक्ट कर देते थे कि मजा नहीं आ रहा है। नुसरत साहब ट्यून भेजते थे तो वह बोलते थे ये अच्छा नहीं है। ये 15 से 20 दिनों तक चला। फिर नुसरत साहब ने कहा कि मुझे उठाओ और बख्शी साहब के यहां ले के चलो। बख्शी साहब पहली मंजिल पर रहते थे। नुसरत साहब के साथ 7-8 आदमी रहते जो उन्हें उठाकर ले जाते थे। जब इतने आदमी नुसरत साहब को उठा कर ले जा रहे थे तो बख्शी साहब ने बाहर आ के देखा, तो वह रो पड़े। तब उन्होंने हाथ जोड़ लिया। फिर उन्होंने कहा कि आप चलिए और मैं आपके साथ वहीं रहूंगा। इसके बाद दोनों ने मिलकर गाने बनाए।

    Share:

    MP: पति बोला- मुझे बचाओ... पत्नी लात-घूसों से पीटती है, सुसाइड की देती है धमकी

    Wed Apr 2 , 2025
    सतना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले (Satna District) में घरेलू हिंसा (Domestic Violence) से पीड़ित पति (Husband) की दास्तान सीसीटीवी वीडियो (CCTV Video) से उजागर हुई है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पत्नी (Wife) अपने पति के साथ जमकर मारपीट करती हुई नजर आ रही है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved