भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनावी बिसात बिछ चुकी है. नेताओं के दौरे शुरू हो रहे हैं. शुरुआत बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा (BJP President JP Nadda) के दौरे से हो रही है. नड्डा मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. जेपी नड्डा भोपाल में 1 जून को भाजपा के बृहद कार्यकर्ता सम्मेलन (mass worker conference) को संबोधित करेंगे. इसमें 5 हजार से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता के शामिल होने का अनुमान है. बताया जा रहा है इसमें मंडल अध्यक्ष (board president) से लेकर प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे.
कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद भोपाल में जेपी नड्डा भाजपा नेताओं और सरकार के मंत्रियों से करेंगे 121 चर्चा करेंगे. इस दौरान वो पार्टी की प्रदेशिक गतिविधियों (regional activities) के साथ ही मध्य प्रदेश सरकार के काम काज का आंकलन करेगे. भोपाल में ही राष्ट्रीय अध्यक्ष मध्य प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक करेंगे. इसमें वो पार्टी की चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे.
भोपाल में कार्यक्रता सम्मेलन और कार्यसमिती की बैठक के बाद जेपी नड्डा जबलपुर पहुंचेगे, जहां वो बूथ कमेटी/मंडल कार्य समिति की बैठक लेगें. जबलपुर में भाजपा यूथ कनेक्ट का बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है. जबलपुर में ही नड्डा नए कोर ग्रुप की बैठक लेगें. जबलपुर के कार्यक्रम में भाजपा की कोशिश होगी की पार्टी से ज्यादा से ज्यादा युवा जुड़े, जिनके सहारे 2023 के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी जीत हासिल कर सके.
2023 के विधानसभा चुनाव, निकाय चुनाव से पहले और पंचायत चुनाव के दौरान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मध्य प्रदेश दौरा काभी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 2018 से सीख लेकर भाजपा 2023 के लिए संगठन को मजबूत करने में जुटी है. इस लिहाज से राजनीतिक गलियारों में नड्डा के दौरे को बड़े बेसबरी से इंतजार है कि उनके आने के बाद पार्टी और सरकार में किस तरह के बदलाव आते हैं. माना जा रहा है नड्डा के दौरे का निकाय और पंचायत चुनाव पर भी असर हो सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved