नई दिल्ली. ईवीएम (EVM) की वजह से 2 लाख पेड़ (2 lakh trees) कटने (cut down) से बच गए. यह बात पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव (Environment Minister Bhupendra Yadav) ने कही है. उन्होंने विपक्ष (opposition) पर तंज कसते हुए कहा कि ईवीएम ने केवल विपक्ष की पोल ही नहीं खोली, बल्कि पेड़ों को कटने से भी बचाया. पर्यावरण मंत्री की ओर से तर्क दिया गया कि बैलेट पेपर को तैयार करने के लिए पेड़ों की कटाई की जाती, लेकिन ईवीएम से चुनाव संपन्न करवाया गया जिसकी वजह से 2 लाख पेड़ कटने से बच गए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved